फाईल-3,अररिया की खबरें. राज्य की तरक्की के लिए बिहार में बनायें एनडीए की सरकार: रामविलास पासवान फोटो:2-जनसभा को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान फोटो:3-उपस्थित जन समूह प्रतिनिधि, ताराबाड़ीयदि राज्य में विकास होता देखना चाहते हैं तो केंद्र की तरह राज्य में भी एनडीए की सरकार बनायें. क्योंकि पिछले 25 वर्षों में लालू व नीतीश ने क्या विकास किया है, यह आपके सामने है. राज्य में एक भी कल कारखाने नहीं खुले, मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज नहीं खुले. इसलिए राज्य की तरक्की के लिए मोदी जी का साथ दीजिए. ये बातें शुक्रवार को अररिया प्रखंड के पटेगना गांव स्थित भूतनाथ फिल्ड में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कही. उन्होंने कहा कि आपने लोक सभा चुनाव में कुर्ता दिया है तो विधानसभा चुनाव में पैजामा भी दीजिए. श्री पासवान ने कहा कि लालू जी ने जहां समाज के मंडल व कमंडल के बीच बांटा वहीं नीतीश जी ने पिछड़े व दबे कुचले समाज को महादलित व दलित में बांट दिया. राज्य में विकास की गति रुक गयी है. बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है. जिन बच्चों के हाथ में स्लेट होनी चाहिए उन हाथों में शराब की बोतलें हैं. उन्होंने लालू प्रसाद पर तंज कसते हुए श्री पासवान ने कहा कि उनके बेटे जो विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं वो नौवीं पास हैं. इसलिए जब वे अपने बेटों को नहीं पढ़ा सके तो राज्य के बच्चों की उन्हें क्या फिक्र होगी. उन्होंने 2005 के फरवरी विधानसभा चुनाव के बारे में कहा कि उन्होंने लालू प्रसाद से कहा था कि यदि किसी मुसलिम को मुख्यमंत्री बनाते हैं तो वे उनका साथ देंगे. पर उन्होंने ऐसा नहीं किया. वे परिवार वाद से बाहर नहीं निकल सकते. अब तो उनके दिन खत्म हो गये. उन्होंने कहा कि राज्य में पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी. इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार की अटल बीमा योजना, जन धन योजना आदि की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि मोदी जी के सामने विकास के अलावा कोई दूसरा लक्ष्य नहीं है. इसलिए बिहार में विकास के लिए राज्य में एनडीए की सरकार बनाने में योगदान दें. इस मौके पर लोजपा प्रत्याशी अजय कुमार झा, लोजपा नेता शंकर झा बाबा, लोजपा के प्रदेश महासचिव मो खालिद, लोजपा जिलाध्यक्ष गुफरान आलम, कार्यकारी जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश पौद्दार, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत, रालोसपा जिलाध्यक्ष रमेश कुमार मेहता, समर सिंह आदि उपस्थित थे.
फाईल-3,अररिया की खबरें. राज्य की तरक्की के लिए बिहार में बनायें एनडीए की सरकार: रामविलास पासवान
फाईल-3,अररिया की खबरें. राज्य की तरक्की के लिए बिहार में बनायें एनडीए की सरकार: रामविलास पासवान फोटो:2-जनसभा को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान फोटो:3-उपस्थित जन समूह प्रतिनिधि, ताराबाड़ीयदि राज्य में विकास होता देखना चाहते हैं तो केंद्र की तरह राज्य में भी एनडीए की सरकार बनायें. क्योंकि पिछले 25 वर्षों में लालू व नीतीश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement