40 क्विंटल चंदन की लकड़ी जब्तफोटो 18 केएसएन 2जब्त पुरात्व सिक्के के डिजिटल प्रिंट.फोटो 18 केएसएन 3गिरफ्तार तस्करों को ले जाती पुलिस .-पुरात्व सिक्के के डिजिटल प्रिंट बरामद-लाखों में आंकी जा रही लकड़ियों की कीमत-गिरोह का सरगना फरार, तीन गिरफ्तारप्रतिनिधि, किशनगंजस्थानीय डे मार्केट स्थित आंबेडकर आवासीय विद्यालय के मुख्य द्वार के समीप शनिवार शाम एसएसबी के सहयोग से वन विभाग ने 40 क्विंटल चंदन की लकड़ी बरामद की थी. हालांकि शनिवार रात्रि वन विभाग के अधिकारियों ने बरामद लकड़ियों को शीशम का बताया था, लेकिन एसएसबी की तत्परता के कारण पूरी बात साफ हुई. रविवार को वन परिषद अधिकारी सत्येंद्र पासवान ने बताया कि रात के अंधेरे के कारण लकड़ियों को पहचानने में परेशानी हुई थी, लेकिन रविवार को जांच के क्रम में बरामद लकड़ियों के रक्त चंदन पाया गया. लाखों रुपये मूल्य के चंदन के तस्करी के आरोप में गिरफ्तार प्रह्लाद सरकार, रामकृष्णपुर, चकुलिया निवासी व महेश बथना, स्थानीय रौलबाग निवासी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि तलाशी के क्रम में आरोपियों के पास से पुरातत्व कालीन सिक्के के डिजिटल प्रिंट पाये जाने से इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि यह गिरोह पुरातत्व सिक्कों की तस्करी में भी लिप्त है. उन्होंने बताया कि गिरोह का मास्टर माइंड घटना के बाद से फरार हो गया है. उसकी तलाश की जा रही है.
BREAKING NEWS
40 क्विंटल चंदन की लकड़ी जब्त
40 क्विंटल चंदन की लकड़ी जब्तफोटो 18 केएसएन 2जब्त पुरात्व सिक्के के डिजिटल प्रिंट.फोटो 18 केएसएन 3गिरफ्तार तस्करों को ले जाती पुलिस .-पुरात्व सिक्के के डिजिटल प्रिंट बरामद-लाखों में आंकी जा रही लकड़ियों की कीमत-गिरोह का सरगना फरार, तीन गिरफ्तारप्रतिनिधि, किशनगंजस्थानीय डे मार्केट स्थित आंबेडकर आवासीय विद्यालय के मुख्य द्वार के समीप शनिवार शाम एसएसबी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement