13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीने पर कलश रख कर कर रही है मां की साधना

सीने पर कलश रख कर कर रही है मां की साधना फोटो : 11-छाती पर कलश बैठा कर साधना में लीन महिला प्रतिनिधि, कुर्साकांटा मां के प्रति अगर श्रद्धा हो तो कुछ भी कर पाना मुश्किल नहीं होता. मां की श्रद्धा में कोई फलाहार पर तो कोई मौन व्रत का कर रहा है. कपरफोड़ा दुर्गा […]

सीने पर कलश रख कर कर रही है मां की साधना फोटो : 11-छाती पर कलश बैठा कर साधना में लीन महिला प्रतिनिधि, कुर्साकांटा मां के प्रति अगर श्रद्धा हो तो कुछ भी कर पाना मुश्किल नहीं होता. मां की श्रद्धा में कोई फलाहार पर तो कोई मौन व्रत का कर रहा है. कपरफोड़ा दुर्गा मंदिर में एक श्रद्धालु महिला अपने सीने पर कलश रख कर मां दुर्गा की आराधना कर रही है. तारण मजगामा निवासी ललिता देवी कलश रखने के बाद से ही निराहार है. एक बूंद पानी तक नहीं पी रही है. उसके सेवा में मौजूद बहन सविता देवी ने बताया कि मां के द्वारा स्वप्न में आ कर ललिता को इस प्रकार के साधना के लिये कहा गया था. इधर मुखिया वीरेंद्र दास, पूर्व मुखिया राकेश विश्वास, वतन सिंह, गौतम बोस, संतोष सिंह ने बता या कि पूजा कमेटी की तरफ से इन्हें हर प्रकार की सुविधा मुहैया करायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें