भूमि विवाद में चाकू मार कर किया घायल
फारबिसगंज : प्रखंड के पीपरा पंचायत में पूर्व से चले आ रहे विवाद के कारण मजदूरी कर घर लौट रहे एक युवक को दूसरे पक्ष के लोगों ने गले में चाकू मार कर घायल कर दिया व 12 सौ रुपये नकद लूट लिया.
युवक का इलाज स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. घायल सुरेन मंडल पिता स्व सहदेव मंडल पीपरा घाट वार्ड संख्या 10 निवासी ने बताया कि वह सोमवार की देर शाम मजदूरी कर लौट रहा था.
इसी दौरान गांव में ही परमानंद मंडल, जय कुमार मंडल, मनोज मंडल सहित एक अज्ञात ने पूर्व के भूमि विवाद के कारण चाकू मार कर घायल करते हुए 12 सौ रुपये नकद छीन लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.