7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एआइएमआइएम के प्रत्याशी तसीरूद्दीन लखपति

एआइएमआइएम के प्रत्याशी तसीरूद्दीन लखपतिआर्म्स एक्ट के तहत दर्ज है मामला प्रतिनिधि, किशनगंजफोटो 13 केएसएन 13 एआईएमआईएम प्रत्याशी तसीरउद्दीनएआईएमआईएम के टिकट पर किशनगंज विधानसभा क्षेत्र से मंगलवार को तसीरउद्दीन ने नामांकन किया. जिले के पोठिया प्रखंड स्थित सिंघारी गोविंदपुर निवासी 55 वर्षीय तसीरूद्दीन ने कोई आयकर रिर्टन फाइन नहीं किया है. तसीरउद्दीन नामांकन के हलफनामे […]

एआइएमआइएम के प्रत्याशी तसीरूद्दीन लखपतिआर्म्स एक्ट के तहत दर्ज है मामला प्रतिनिधि, किशनगंजफोटो 13 केएसएन 13 एआईएमआईएम प्रत्याशी तसीरउद्दीनएआईएमआईएम के टिकट पर किशनगंज विधानसभा क्षेत्र से मंगलवार को तसीरउद्दीन ने नामांकन किया. जिले के पोठिया प्रखंड स्थित सिंघारी गोविंदपुर निवासी 55 वर्षीय तसीरूद्दीन ने कोई आयकर रिर्टन फाइन नहीं किया है. तसीरउद्दीन नामांकन के हलफनामे के अनुसार उनके पास नकद 2 लाख 50 हजार एवं पत्नी सायरा बानो के पास 2 लाख नकदी है. तसीरउद्दीन के बैंक खाते में 55 हजार रुपये जबकि पत्नी के बैंक खाते, नकद और सोना एवं चांदी के आभूषणों को मिला कर कुल 5 लाख 85 हजार रुपये है. वहीं आश्रित शम्स आगाज के खाते में 1 हजार एवं 75 हजार की एक मोटरसाइकिल है. तसीरउद्दीन द्वारा अर्जित संपत्ति की बातें करें तो उनके नाम 37 लाख रुपये एवं पत्नी के नाम 50 हजार रुपये की सपंत्ति है. उच्च विद्यालय रतनपुर में दसवीं कक्षा तक शिक्षा ग्रहण करने वाले तसीरउद्दीन के विरुद्ध पोठिया थाना कांड संख्या 97/10 के तहत धारा 147, 148,149, 324, 307, 504 भादवि की धारा 27 एवं आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. मामला अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम किशनगंज के न्यायालय में लंबित है. चितरंजन सिंह के पास नकद 50 हजार रूपये फोटो 13 केएसएन 15निर्दलीय प्रत्याशी चितरंजन सिंहकिशनगंज : जिले के ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के भगा गांव पंचायत स्थित बंदरबाड़ी निवासी 52 वर्षीय चितरंजन सिंह ने मंगलवार को ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया. साफ सुथरा छवि वाले चितरंजन सिंह के विरुद्ध कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. चितरंजन सिंह के पास नकद 50 हजार एवं पत्नी के पास 5 हजार रुपये है. चितरंजन सिंह के नाम कोई बैंक खाता नहीं जबकि पत्नी के बैंक खाते में 5 हजार रुपये जमा है. तथा 75 हजार रुपये मूल्य के सोने के आभूषण है. उनके द्वारा अर्जित संपत्ति में एकमात्र आवास है. जिसका वर्तमान बाजार मूल्य 2 लाख रुपये है. चितरंजन सिंह 1984 से उच्च विद्यालय ठाकुरगंज से मैट्रिक की परीक्षा पास की है. रिक्शा चालक छोटे लाल के पास मात्र 40 हजार निर्दलीय छोटे लाल महतोफोटो 13 केएसएन 14किशनगंज : किशनगंज विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मंगलवार को नामांकन करने वाले छोटे लाल महतो पेशे से रसोई गैस सिलेंडर के वेंडर है. हर विधानसभा चुनाव व लोकसभा चुनाव लड़ने वाले छोटे लाल महतो के द्वारा दायर शपथ पत्र में उन्होंने नकद 15 हजार एवं बैंक में जमा 25 हजार रुपये दर्शाया है. जबकि पत्नी के नाम एलआईसी एवं चांदी के आभूषण को मिला कर कुल 1 लाख 20 हजार दर्शाया है. पांचवीं पास छोटे लाल महतो का अर्जित संपत्ति के नाम पर एक पक्का मकान जिसका मूल्य लगभग चार लाख दर्शाया है. छोटे लाल के नाम कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें