दिघलबैंक : मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रखंड के विभिन्न जनवितरण प्रणाली एवं आंगनबाड़ी केंद्र पर यह कार्यक्रम बड़े जोर-शोर से चलाया जा रहा है.
इसी क्रम में सकतौआ हल्दावन गांव में जनवितरण प्रणाली के दुकान पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया, जिसमें बीइओ सावित्री कुमारी उपस्थित थी. उन्होंने उपस्थित लोगों को अपने मताधिकार के अहमियत को समझाया
और पांच नवंबर को सभी को वोट डालने के लिए उत्साहित किया. बीडीओ नर्मदेश्वर झा ने बताया कि स्वीप के तहत रैली, शपथ एवं पौध रोपण कर लोगों को मतदान करने के बारे में बताया जा रहा है.
जिससे अधिक से अधिक लोग अपने मत का प्रयोग कर सके. इस अवसर पर डीलर इजाबुल हक, कृषि सलाहकार वीरेंद्र प्रसाद साह, टोला सेवक रमेश दास, प्रेरक पुष्पा देवी, तृप्टि चटर्जी, महबूब आलम, सईदुर्रहमान, नौशाद आलम, नईम अख्तर, मो मुमताज, नूर जहां खातून सहित सेविका सहायिका उपस्थित थे.