अररिया : एक महिला को डायन करार देकर नामजदों द्वारा पति व पुत्र की गैर मौजूदगी में मैला पिलाया गया. इंसाफ को ले महिला ने थाना में आवेदन दिया.
थानाध्यक्ष ने चौकीदार भेज कर घटना की जानकारी भी ली, बावजूद प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी. घटना पांच सितंबर की है. पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन दी है.
ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत साहसमल के गांव बलवात की रहनेवाली बीवी हेजुन पति मो नियाज ने आवेदन में कहा है कि घटना तिथि के दिन शाम आठ बजे नामजद अख्तर, इसमाइल, जाबुल, असफाक, कलाउद्दीन, सिद्दीकी का पुत्र, रिजवान, रूखसाना, जाहिद, बेलाल, मुर्शीद, कथित ओझा सदानंद यादव लाठी-डंडा से लैस होकर आंगन आ गये.
प्रतिरोध करने पर नामजदों ने आंगन में पटक कर बे नग्न कर दिया. फिर बतौर रंगदारी एक लाख रुपये मांगने लगा. इनकार करने पर जबरन मैला पिला कर कहने लगा कि आज ही तुम्हारा डायनपनी समाप्त कर देंगे.
पतोहू के चीखने-चिल्लाने पर जब ग्रामीण जुटने लगे तो नामजद भाग गये. दूसरे दिन सुबह थानाध्यक्ष ताराबाड़ी को आवेदन दिया, लेकिन थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की. पांच सितंबर से परेशान पीड़िता बीवी हैजुन ने पुलिस अधीक्षक को न्याय की गुहार लगाते हुए आवेदन दिया. क्या कहते हैं ताराबाड़ी थानाध्यक्षइस बाबत ताराबाड़ी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. घटना की जांच भी की थी, लेकिन पीड़िता के पति ने थाना में आ कर कहा कि कांड दर्ज नहीं कर पंचायती कर दें. इस पर उन्होंने कहा गया कि थानाध्यक्ष पंचायती नहीं करती है, समाज में पंचायत करो. इसी चलते अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. आज ही प्राथमिकी दर्ज कर देंगे. और शुक्रवार को ताराबाड़ी थाना में कांड संख्या 88/15 दर्ज कर लिया गया.