17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटरनेट के युग में भी पुस्तकों का महत्व बरकरार

पुस्तक मेला का एसएसबी कमांडेंट ने किया उद्घाटन अररिया : गांधी जयंती के मौके पर स्कोटिस पब्लिक स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय पुस्तक मेला का उद्घाटन गुरुवार को एसएसबी के कमांडेंट एस राज गुप्ता ने किया. उद्घाटन करते हुए इस खास आयोजन के लिए स्कूल प्रशासन को बधाई दी. इससे पूर्व स्कूल के निदेशक कुमार […]

पुस्तक मेला का एसएसबी कमांडेंट ने किया उद्घाटन

अररिया : गांधी जयंती के मौके पर स्कोटिस पब्लिक स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय पुस्तक मेला का उद्घाटन गुरुवार को एसएसबी के कमांडेंट एस राज गुप्ता ने किया.
उद्घाटन करते हुए इस खास आयोजन के लिए स्कूल प्रशासन को बधाई दी. इससे पूर्व स्कूल के निदेशक कुमार अनूप ने कार्यक्रम में उनका स्वागत किया. मौके पर उपस्थित विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षक व स्थानीय पुस्तक प्रेमियों को संबोधित करते हुए कमांडेंट ने कहा कि इंटरनेट के इस युग में भी पुस्तकों का महत्व कम नहीं हुआ है. हमेशा अच्छी पुस्तकों के अध्ययन के प्रति उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया.
विद्यालय के निदेशक कुमार अनूप ने कहा कि इस बार गांधी जयंती को खास बनाने के लिए विद्यालय परिवार ने इस आयोजन का निर्णय लिया है. मेला में लगे पुस्तकों के विभिन्न स्टॉलों पर बापू से संबंधित तरह-तरह की पुस्तकों की प्रदर्शनी लगायी गयी है, ताकि छात्र इसका लाभ उठा सकें व बापू के जीवन चरित्र से सीख ले सकें. मेला में कोसी प्रकाशन, भरती भवन, राजकमल , ऑक्सफोर्ड, स्वान, विभा एजुकेशन, मधुबन सहित अन्य महत्वपूर्ण प्रकाशकों ने अपने स्टॉल लगाये हैं. पुस्तक मेला को ले विद्यालय के छात्र व अभिभावक उत्साहित दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें