प्रतिनिधि : अररिया गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए नगर थाना पुलिस ने लोडेड कट्टा के साथ एक अपराधी को शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार अपराधी नगर थाना क्षेत्र के लहना रामपुर निवासी रमानंद मुखिया का पुत्र अशोक मुखिया है. जानकारी अनुसार किसी ने नगर थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह को सूचना दी कि एक युवक हथियार के साथ जीरो माइल में है. थानाध्यक्ष के निर्देश पर पुअनि सीके टुडू, टाइगर मोबाइल जवान संजय कुमार, नवीन कुमार जीरो माइल पर गये. पुलिस को देखते ही अपराधी भागने लगा.
तीनों ने खदेड़ कर उसे पकड़ा. तलाशी में उसके पास से एक लोडेड कट्टा मिला. गिरफ्तार कर उसे नगर थाना लाया गया, जहां उससे गहन पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि गिरफ्तार अपराधी आदतन अपराधी है.
ट्रेन डकैती व चोरी के मामले में वह सात वर्ष जेल की सजा काट चुका है. अभी हाल ही में वह जेल से बाहर आया था. कयास लगाया जा रहा है कि पूछताछ में कई अन्य मामलों का उद्भेदन हो सकता है.