जोगबनी : नेपाल में मधेश प्रांत सहित अन्य मांगों को ले जारी आंदोलन ने गति पकड़ लिया है. बुधवार को नेपाल सद्भावना पार्टी के पांच सांसदों ने इस्तीफा दे दिया है.
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी के अध्यक्ष राजेंद्र महतो के निर्देश के आलोक में यह कदम उठाया गया है. इस्तीफा देने वाले सभी सांसद मधेशी हैं.
इस्तीफा देने वाले सांसदों में लक्ष्मण लाल कर्ण, नरसिंह चौधरी, विमल केडिया, शैल कुमारी देवी व माधवी रानी साह शामिल हैं. इसके अलावा पार्टी के अध्यक्ष राजेंद्र महतो ने संविधान सभा के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है.