अररिया: निगरानी विभाग द्वारा शिक्षक नियोजन को लेकर की जा रही जांच में फर्जी अंक पत्र को लेकर राम लाल उच्च विद्यालय हरिपुर डाक के शिक्षक शिवनाथ चौधरी के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुनि अंजनी कुमार द्वारा इसको ले नगर थाना में दिये गये आवेदन में कहा गया है कि रामलाल उच्च विद्यालय हरिपुर डाक के शिक्षक शिवनाथ चौधरी का नियोजन जिला परिषद नियोजन इकाई से वर्ष 2014 में हुआ था. उन्होंने बीएनएमयू से इतिहास विषय में स्नातकोत्तर उत्तीर्ण होने का प्रमाणपत्र दिया है.
इसका क्रमांक 1084 व पंजीयन संख्या 66443 है. अंक पत्र का सत्यापन करवाने पर विश्वविद्यालय के प्रतिवेदन में उल्लेख किया गया है कि शिवनाथ चौधरी के क्रमांक 1084 पंजीयन संख्या 6644/95 के दोनों सारणी पंजी (टीआर) में परीक्षा फल लंबित है. इस प्रकार शिक्षक शिवनाथ चौधरी का अंक पत्र फर्जी है.
आवेदन में यह भी कहा गया है कि इससे स्पष्ट होता है कि इनके द्वारा साजिश के तहत कूट रचित अभिलेखों का सृजन कर इसे प्रस्तुत कर फर्जी तरीके से नौकरी प्राप्त की गयी है. शिक्षक शिवनाथ चौधरी ने 24 जून से नौ जुलाई तक हाइकोर्ट द्वारा दिये गये माफीनामा के तहत त्याग पत्र भी नहीं दिया है. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस निरीक्षक द्वारा थाना में दिये आवेदन में 134 (गो) 16 जुलाई 15 द्वारा 24 जून 15 से नौ जुलाई के बीच फर्जी प्रमाण पत्र पाये गये शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है. आवेदन में कहा गया है कि भादवि की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जाय. नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी ने आवेदन मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.