सफाई कर्मियों ने एससी-एसटी थानाध्यक्ष को दिया आवेदन प्रतिनिधि, अररिया नप क्षेत्र में एक गैर सरकारी संस्था के अंतर्गत सफाई कार्य करने वालों ने कम मजदूरी देने, जाति सूचक गाली देने, जान मारने की धमकी देने व चोरी के आरोप में फंसाने को लेकर एससी-एसटी थानाध्यक्ष को आवेदन दिया है. संतोष कुमार मेहतर सहित लगभग पांच दर्जन सफाई कर्मियों द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन में कहा गया है कि संस्था के संचालकों द्वारा सरकार द्वारा निर्धारित 250 रुपये मजदूरी की जगह मात्र 184 रुपये भुगतान किया जाता है. कभी-कभी 30 दिनों की जगह मात्र 25 दिनों की मजदूरी दी जाती है. भुगतान देने में भी सफाई कर्मियों को परेशान किया जाता है. नौ जुलाई की शाम पांच बजे संस्था के संचालक द्वय राजू जैन व दीपक कुमार वर्मा ने वेतन मांगने पर न सिर्फ जाति सूचक गाली दी, बल्कि धक्का-मुक्की भी की. आवेदकों ने कानूनी कार्रवाई की मांग की है. आवेदन पर शारदा देवी, चंचली देवी,पवनी देवी, सक्षा देवी, संतोष मलिक, राजू मलिक, राजेश मलिक, चंदन मेहतर, महंगू मलिक सहित पांच दर्जन सफाई कर्मियों का हस्ताक्षर है. इधर एनजीओ संचालक राजू जैन व दीपक कुमार वर्मा ने आरोप को निराधार बताया व कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित मजदूरी दी जाती है. दूसरी ओर एसटी-एससी थानाध्यक्ष संजय राम ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है. छानबीन की जा रही है.
BREAKING NEWS
जाति सूचक गाली देने का आरोप
सफाई कर्मियों ने एससी-एसटी थानाध्यक्ष को दिया आवेदन प्रतिनिधि, अररिया नप क्षेत्र में एक गैर सरकारी संस्था के अंतर्गत सफाई कार्य करने वालों ने कम मजदूरी देने, जाति सूचक गाली देने, जान मारने की धमकी देने व चोरी के आरोप में फंसाने को लेकर एससी-एसटी थानाध्यक्ष को आवेदन दिया है. संतोष कुमार मेहतर सहित लगभग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement