ऐसे में बांस-बल्लों के सहारे बिजली जलाना वार्ड वासियों की नीयती बन चुकी है. वार्ड के अधिकांश घरों में बिजली निजी तार से पहुंचती है. मेन पोल से घरों तक तार लाने की लागत इतनी होती है कि वार्ड के समृद्ध लोग ही इस खर्च को वहन कर पाते हैं. ऐसे में वार्ड के गरीब-मजदूर परिवारों के लिए बिजली जलाना वार्ड में आज भी दिवा स्वप्न बना हुआ है.
Advertisement
बांस के सहारे जलाते हैं बल्ब
अररिया: नप वार्ड संख्या आठ ओम नगर के दर्जनों परिवार आज भी विद्युत सुविधा से वंचित हैं. वार्ड में कुछ परिवार ऐसे भी हैं, जो बिजली उपभोक्ता होने के बावजूद प्राय: अंधेरे में रहने को विवश रहते हैं. दरअसल वार्ड के अधिकांश हिस्सों में विभाग ने न तो पोल गड़ा है और न ही बिजली […]
अररिया: नप वार्ड संख्या आठ ओम नगर के दर्जनों परिवार आज भी विद्युत सुविधा से वंचित हैं. वार्ड में कुछ परिवार ऐसे भी हैं, जो बिजली उपभोक्ता होने के बावजूद प्राय: अंधेरे में रहने को विवश रहते हैं. दरअसल वार्ड के अधिकांश हिस्सों में विभाग ने न तो पोल गड़ा है और न ही बिजली तारों की वायरिंग की है.
हादसे का कारण बनता है नंगा तार: कम लागत में घरों तक बिजली पहुंचाने के लिए वार्डवासी घटिया किस्म के तारों का उपयोग करने के लिए मजबूर हैं. इससे कुछ समय बाद ही तार खराब हो जाते हैं. और इसके टूटने का खतरा हमेशा बना होता है.
कहते हैं अधिकारी: एसडीओ विद्युत अक्षय सिन्हा ने कहा कि नगर के कई जगहों पर वायरिंग का कार्य चल रहा है, जिन इलाकों में वायरिंग नहीं हो पाया है, वहां भी जल्द ही वायरिंग का कार्य आरंभ किया जायेगा.
विभाग नहीं दे रहा है ध्यान
बिजली आपूर्ति की खराब व्यवस्था को लेकर वार्ड वासियों ने कई बार विभाग को आवेदन दिया है, पर अब तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. इतना ही नहीं खराब बिजली व्यवस्था को लेकर वार्ड वासी बिजली कार्यालय का घेराव व विरोध प्रदर्शन भी कर चुके हैं. इसके बाद भी वार्ड में पर्याप्त बिजली सुविधा के विकास के लिए विभाग का उदासीन रवैया कायम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement