13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

320 अभ्यर्थी होंगे नियोजन से वंचित

अररिया: जिले में उर्दू टीइटी पास अभ्यर्थियों में से 320 अभ्यर्थियों को फिलहाल नौकरी नहीं मिलनेवाली है. उन्हें या तो इंतजार करना पड़ेगा या फिर दूसरे जिले में नौकरी की तलाश करनी पड़ेगी. तुर्रा यह कि किसी अन्य जिले के अभ्यर्थी इस जिले में आवेदन दिया, तो स्थिति और भी भयावह होगी. यदि दूसरे जिले […]

अररिया: जिले में उर्दू टीइटी पास अभ्यर्थियों में से 320 अभ्यर्थियों को फिलहाल नौकरी नहीं मिलनेवाली है. उन्हें या तो इंतजार करना पड़ेगा या फिर दूसरे जिले में नौकरी की तलाश करनी पड़ेगी. तुर्रा यह कि किसी अन्य जिले के अभ्यर्थी इस जिले में आवेदन दिया, तो स्थिति और भी भयावह होगी.

यदि दूसरे जिले के अभ्यर्थियों ने इस जिले में आवेदन दिया होगा, तो टीइटी पास अभ्यर्थियों को और भी संकट का सामना करना पड़ सकता है. ऐसा इसलिए कि जिले में उर्दू शिक्षकों के केवल 1008 पद ही रिक्त है, जबकि जिले में 1328 अभ्यर्थियों ने उर्दू टीइटी में सफलता पायी है. इस तरह उर्दू टीइटी पास सभी अभ्यर्थियों को जिले में जगह पाना आसान नहीं है.

जिला शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार प्राथमिक विद्यालय में एक से पांच कक्षा तक के लिए कुल 950 उर्दू शिक्षकों का नियोजन किया जायेगा, जबकि मध्य विद्यालय में वर्ग छह से आठ तक की कक्षा के लिए 58 उर्दू शिक्षकों का नियोजन किया जायेगा. प्राथमिक विद्यालय में वर्ग एक से पांच तक में कुल 950 रिक्त पद के लिए विभिन्न प्रखंड नियोजन इकाई की ओर से कुल 264, पंचायत नियोजन इकाई की ओर से 630 व नगर निकाय नियोजन इकाई की ओर से कुल 56 रिक्त पद की सूची तैयार की गयी है. मध्य विद्यालय में वर्ग छह से आठ तक में कुल 58 उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति विभिन्न प्रखंड नियोजन इकाई की ओर की जायेगी. उर्दू टीइटी अभ्यर्थियों का आवेदन विभिन्न नियोजन इकाई में 16 से 25 जून तक लिया जायेगा. इसके बाद ही आवेदकों की संख्या का पता चल पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें