अररिया: जिले के सभी प्रखंडों में कार्यरत आइटी सहायक व कार्यपालक सहायक का तबादला कर दिया गया है. यह तबादला अपर मिशन निदेशक बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी सामान्य प्रशासन विभाग बिहार पटना के निदेश के आलोक में किया गया है. जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक में सभी स्थानांतरित आइटी सहायक व कार्यपालक सहायक को 25 जून 2015 तक नव पदस्थापित स्थान योगदान करने का आदेश दिया गया है.
जारी आदेश के अनुसार स्थानांतरित नौ आइटी सहायक व 18 कार्यपालक सहायकों को नया आरटीपीएस कार्यालय में योगदान करना है. आरटीपीएस कार्यालय कुर्साकांटा में कार्यरत दुर्गेश दिव्यदर्शी को रानीगंज, रंजीत कुमार को फारबिसगंज से नरपतगंज, रविंद्र कुमार को नरपतगंज से सिकटी, प्रियव्रत कुमार वर्मा को रानीगंज से कुर्साकांटा, मनींद्र कुमार को जोकीहाट से भरगामा, जय प्रकाश जगत को पलासी से जोकीहाट, मोहतसीन अरशद को अररिया से फारबिसगंज, मुकेश कुमार भारती को भरगामा से अररिया व सागर रंजन को सिकटी से पलासी स्थानांतरित किया गया है. इसके अलावा अररिया आरटीपीएस कार्यालय में कार्यरत हरिशंकर सिंह को आरटीपीएस कार्यालय अररिया अनुमंडल में पदस्थापित किया गया है.
इसी तरह देवाशीष को अररिया से भरगामा, संजीव कुमार पासवान को भरगामा से फारबिसगंज, बसंत कुमार को भरगामा से फारबिसगंज, मनीष कुमार ठाकुर को फारबिसगंज से कुर्साकांटा, अजय कुमार रजक को फारबिसगंज से पलासी, सोमेंदु कर्मकार को फारबिसगंज से पलासी, राजा रजक को कुर्साकांटा से सिकटी, विक्की रजक को कुर्साकांटा से भरगामा, रविशंकर को सिकटी से रानीगंज, दीपक कुमार साह को नरपतगंज से फारबिसगंज, सतीश कुमार को नरपतगंज से अररिया, प्रफुल्ल प्रभात को पलासी से जोकीहाट, आलोक कुमार झा को पलासी से अनुमंडल कार्यालय फारबिसगंज, सन्नी कुमार को रानीगंज से नरपतगंज, संतोष कुमार साह को अनुमंडल कार्यालय से कुर्साकांटा, सुभाष चंद्र बियाहुत को अनुमंडल कार्यालय फारबिसगंज से नरपतगंज, कुणाल कुमार दास को जोकीहाट से आरटीपीएस कार्यालय अररिया पदस्थापित किया गया है. सभी संबंधित नियंत्री पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि सभी स्थानांतरित आइटी सहायक व कार्यपालक सहायक को दिनांक 24 जून के अपराह्न् तक विरमित कर दें.