किशनगंज: किशनगंज पुलिस ने अवैध ढंग से नकली देशी शराब से लदे एक पीकअप वैन को खगड़ा जाने के क्रम में पकड़ लिया और दो लोगों को हिरासत में ले लिया. पिकअप वैन में पांच हजार नकली देशी शराब के पाउच बरामद हुए. बुधवार देर रात गश्ती के दौरान शिक्षक संघ भवन खगड़ा के समीप गाड़ी संख्या डब्लूबी 73 सी-4201 की चेकिंग करने क्रम में किशनगंज पुलिस को यह सफलता मिली. गिरफ्तार किये गये प्रदीप कुमार सिंह एवं राम पुकार साह पश्चिम बंगाल स्थित दालकोला के निवासी बताये जाते है.बताया जाता है कि किशनगंज पुलिस को अवैध रूप से नकली शराब की खपत किशनगंज जिले में किये जाने की भनक लगते ही सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने यह अभियान चलाया. जिसमें यह सफलता हाथ लगी. गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि बरामद देशी शराब के पाउच दालकोला में लोड किये गये थे तथा उसे खगड़ा निवासी अजय मुखिया के यहां खाली करना था. बरामद सभी देशी पाउच 400 एमएल का है और पाउच के उपर निर्माता, सुरोजित कुमार डे अरमद पूर वेन बाजार जिला वीरभुम पश्चिम बंगाल, निर्माणकर्ता गोदाम किशनगंज अंकित है. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जब्त शराब के असली व नकली होने का जांच प्रतिवेदन उत्पाद विभाग से मांगा गया था. जिसमें उत्पाद विभाग ने जब्त शराब को नकली होने का लिखित प्रतिवेदन दिया है. श्री सिंह ने बताया कि शराब के साथ दोनो आरोपी के फर्द बयान पर अजय मुखिया उर्फ अजय कुमार साहा विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. श्री सिंह ने बताया कि बिहार के पाउच बंगाल के अवैध शराब निर्माणकर्ताओं के पास पहुंच जाते हैं एवं उसमें नकली शराब भर कर बिहार के किशनगंज जिले में खपाया जाता है. इस गोरख धंधे में शहर के कई सफेदपोश भी शामिल है. अनुसंधान के बाद कई चेहरे बेनकाब हो सकते है. उन्होंने कहा कि ऐसे ही नकली व जहरीली शराब के सेवन से कई लोगों को अपनी जान भी गवानी पड़ती है. ऐसे घिनौने कार्य लगे लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा.
BREAKING NEWS
लंबित मामले शीघ्र निबटायें
किशनगंज: किशनगंज पुलिस ने अवैध ढंग से नकली देशी शराब से लदे एक पीकअप वैन को खगड़ा जाने के क्रम में पकड़ लिया और दो लोगों को हिरासत में ले लिया. पिकअप वैन में पांच हजार नकली देशी शराब के पाउच बरामद हुए. बुधवार देर रात गश्ती के दौरान शिक्षक संघ भवन खगड़ा के समीप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement