मक्का व्यवसायी मंजर आलम से 40 हजार रुपये नकद व मोबाइल लूटाअलर्ट रही पुलिस, पर नहीं मिली सफलताप्रतिनिधि, अररिया सोमवार की देर शाम महलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 57 पर करियात पुलिस कैंप के समीप स्कॉर्पियो पर सवार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान सिमराहा थाना क्षेत्र के पुरवारी झिरूआ गांव के मक्का व्यवसायी मंजर आलम से अपराधियों ने 40 हजार रुपये नकद व मोबाइल लूट लिया. इसकी सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना को एलर्ट कर दिया. मामले की जांच के लिए नगर थाना पुलिस अररिया से नरपतगंज तक गयी. नरपतगंज पुलिस सड़क पर वाहन जांच करती रही. फारबिसगंज, सिमराहा, अररिया आरएस व बैरगाछी ओपी पुलिस भी सारी रात सड़क पर मौजूद रही. लेकिन स्कॉर्पियो सवार अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार होने में सफल रहे. बताया जाता है कि पीडि़त गुलाबबाग पूर्णिया से मक्का बेच कर ट्रैक्टर से वापस अपने गांव आ रहा था. करियात कैंप के समीप पूर्णिया की ओर से आयी सफेद रंग के स्कॉर्पियो पर सवार चार अपराधियों ने ओवर टेक कर ट्रैक्टर को रुकवाया. इसके बाद हथियार का भय दिखा कर लूट की घटना को अंजाम दिया और पूर्णिया की ओर चले गये. इधर सूचना पर एनएच 57 किनारे स्थित सभी थाना को एलर्ट कर दिया गया. सारी रात विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस टीम सड़क पर वाहन जांच में जुटी रही, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. कयास लगाया जाता है कि गुलाबबाग मंडी से ही अपराधी पीडि़त का पीछा कर रहे थे. ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी एक मक्का व्यवसायी से एनएच 57 पर एटीएस पेट्रोल पंप के समीप अपराधियों ने दो लाख नकद व बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया था.
स्कॉर्पियो पर सवार अपराधियों ने की लूट
मक्का व्यवसायी मंजर आलम से 40 हजार रुपये नकद व मोबाइल लूटाअलर्ट रही पुलिस, पर नहीं मिली सफलताप्रतिनिधि, अररिया सोमवार की देर शाम महलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 57 पर करियात पुलिस कैंप के समीप स्कॉर्पियो पर सवार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान सिमराहा थाना क्षेत्र के पुरवारी झिरूआ गांव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement