10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेफरल अस्पताल सड़क का कब होगा निर्माण

जर्जर सड़क पर प्रतिदिन होती है दुर्घटनाजनप्रतिनिधियों से मिलता है आश्वासन, नहीं होता है कामफोटो: 13-जर्जर है रेफरल जाने वाली सड़क प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र वार्ड संख्या सात में स्थित अति व्यस्ततम व महत्वपूर्ण रेफरल अस्पताल जाने वाली सड़क की जर्जर स्थिति पर कोई ध्यान देने वाला नहीं है. हवा चलने पर धूल, […]

जर्जर सड़क पर प्रतिदिन होती है दुर्घटनाजनप्रतिनिधियों से मिलता है आश्वासन, नहीं होता है कामफोटो: 13-जर्जर है रेफरल जाने वाली सड़क प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र वार्ड संख्या सात में स्थित अति व्यस्ततम व महत्वपूर्ण रेफरल अस्पताल जाने वाली सड़क की जर्जर स्थिति पर कोई ध्यान देने वाला नहीं है. हवा चलने पर धूल, वर्षा होने पर कीचड़ से जहां इस होकर गुजरने वाले लोग परेशान हो जाते हैं वहीं प्रतिदिन रिक्शा, ऑटो व बाइक सवार को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है. स्थानीय लोग नप प्रशासन सहित स्थानीय सिविल प्रशासन जनप्रतिनिधियों से सड़क निर्माण के लिए कई बार गुहार लगा चुके हैं. पर लोगों को केवल आश्वासन मिला है. सड़क निर्माण के आस में इनकी आंखें पथरा गयी हंै. गौरतलब हो कि अधिकारी से लेकर स्थानीय विधायक तक ने डूडा से शीघ्र सड़क निर्माण होने की बात कही थी, पर कार्य जमीनी स्तर पर अब तक नहीं उतर पाया है. सनद रहे कि न केवल एसडीओ, डीसीएलआर, वाणिज्य कर आयुक्त, डीएसपी, रेफरल प्रभारी अपने-अपने कार्यालय इस मार्ग से होकर जाते हैं. बल्कि प्रखंड के रामपुर उत्तर व दक्षिण, भजनपुर, परवाहा, नरपतगंज, डुमरिया आदि जगह जाने का यही मुख्य मार्ग है. सबसे अधिक परेशानी रेफरल अस्पताल सहित अन्य चिकित्सकों के यहां इलाज कराने के लिए आने वाले रोगियों को होती है. बरसात होने पर जल जमाव व कीचड़ में वाहन फंस कर दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं.कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी नप के कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि रेफरल सड़क का निर्माण डूडा से लगभग 78 लाख की लागत से शीघ्र कराया जायेगा. इसके लिए टीएस हो गया है. अब लोगों की समस्या का समाधान हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें