19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संविदा कर्मियों की हड़ताल खत्म

सरकार से हुए करार पर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने जताया संतोषकहा, ग्रुप बीमा व एचआर पॉलिसी के निर्माण की योजना, स्वागत योग्य कदम फोटो:10- पत्रकारों को हड़ताल स्थगित करने की जानकारी देते संविदा स्वास्थ्य कर्मी प्रतिनिधि, अररियासंविदा स्वास्थ्य कर्मी संघ व सरकार के बीच हुए करार के बाद संघ के सदस्य अपने काम पर वापस […]

सरकार से हुए करार पर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने जताया संतोषकहा, ग्रुप बीमा व एचआर पॉलिसी के निर्माण की योजना, स्वागत योग्य कदम फोटो:10- पत्रकारों को हड़ताल स्थगित करने की जानकारी देते संविदा स्वास्थ्य कर्मी प्रतिनिधि, अररियासंविदा स्वास्थ्य कर्मी संघ व सरकार के बीच हुए करार के बाद संघ के सदस्य अपने काम पर वापस लौट आये. सरकार से हुए करार की जानकारी देते हुए डीपीएम रेहान असरफ ने सोमवार को कहा कि संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के लिए सरकार द्वारा एचआर पॉलिसी के निर्माण का निर्णय स्वागत योग्य कदम है. इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मियों को ग्रुप बीमा का लाभ देने के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजे जाने की बात कही गयी है. इससे स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने वाले आशा व ममता जैसे जमीनी कार्यकर्ताओं को खासा फायदा होगा. सरकार से हुए करार में आशाओं को निश्चित मानदेय देने का रास्ता भी साफ हुआ है. सरकार ने इसके लिए 31 जुलाई तक कमेटी गठित करने का निर्णय लिया है. कमेटी की सिफारिश पर आशा को मानदेय देने का रास्ता साफ हो जायेगा. वैक्सिन कैरियर के दैनिक मजदूरी को राज्य सरकार के न्यूनतम दैनिक मजदूरी के समरूप करने की बात सरकार ने कही है. कुल मिला कर सरकार व संघ के प्रतिनिधि के बीच हुए समझौते पर संतोष व्यक्त करते हुए डीपीएम ने कहा कि पहली बार संगठन सरकार को अपनी ताकत का एहसास कराने में सफल रहा. पहली बार संविदा कर्मी ने एक प्लेटफॉर्म पर आ कर अपनी एकजुटता का एहसास दिलाया. इसी का नतीजा रहा कि सरकार के मुख्य सचिव ने संघ की मांगों को गंभीरता से लिया और अपने अधिकार की लड़ाई में संविदा स्वास्थ्य कर्मी बड़ी जीत हासिल करने में सफल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें