अररिया: अब सप्ताह में दो दिन कांड के अभियुक्तों, वारंटियों व चिह्न्ति अपराधियों की गिरफ्तारी को ले सभी थाना क्षेत्रों में विशेष छापामारी अभियान चलाया जायेगा. अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) ने यह निर्देश पुलिस अधीक्षक को दिया है.
इसमें कहा गया है कि बुधवार व शनिवार को कांडों के अभियुक्तों वारंटियों, अवांछित तत्वों की गिरफ्तारी को ले छापामारी अभियान चलाया जायेगा. वहीं प्रत्येक रविवार को महत्वपूर्ण कांड के फरार चल रहे अपराध कर्मियों के विरुद्ध कुर्की-जब्ती करने का निर्देश दिया गया है. पुलिस महानिदेशक के निर्देश के आलोक में पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को इस आशय का आदेश निर्गत कर दिया है.