13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाईल 20, अररिया की खबरें.

राज राघव को मिला त्रिलोचन शास्त्री स्मृति सम्मान, मिल रही बधाई प्रतिनिधि, अररियाजिले के चर्चित साहित्यकार व परती पलार पत्रिका के संस्थापक राज राघव को हिंदी साहित्य परिषद, खगडि़या ने त्रिलोचन शास्त्री स्मृति सम्मान से नवाजा है. ये सम्मान 23 व 24 मई को खगडि़या के सांस्कृतिक भवन में आयोजित गोपाल सिंह नेपाली स्मृति पर्व […]

राज राघव को मिला त्रिलोचन शास्त्री स्मृति सम्मान, मिल रही बधाई प्रतिनिधि, अररियाजिले के चर्चित साहित्यकार व परती पलार पत्रिका के संस्थापक राज राघव को हिंदी साहित्य परिषद, खगडि़या ने त्रिलोचन शास्त्री स्मृति सम्मान से नवाजा है. ये सम्मान 23 व 24 मई को खगडि़या के सांस्कृतिक भवन में आयोजित गोपाल सिंह नेपाली स्मृति पर्व समारोह में दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार साहित्यकार राज राघव को ये सम्मान बिहार के श्रम मंत्री दुलाल चंद गोस्वामी के हाथों दिया गया. इस अवसर पर संस्था द्वारा उन्हें रजत मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र दिया गया. राष्ट्रीय स्तर का सम्मान मिलने पर उन्हें जिले के साहित्यकार बधाई दे रहे हंै. बधाई देने वालों में डॉ नवल किशोर दास, बसंत कुमार राय, जनार्दन यादव, रहबान अली राकेश, चौधरी भगवंत सहयोगी, दीन रजा अख्तर, भोला पंडित प्रणयी, सदानंद सुमन व सुशील कुमार श्रीवास्तव आदि शामिल हैं.मदनपुर हाट का अतिक्रमण करने वालों को नोटिस, होगी कार्रवाईप्रतिनिधि, अररियाअररिया प्रखंड के मदनपुर हाट की जमीन के कथित अतिक्रमणकारियों को अंचलाधिकारी कार्यालय से नोटिस भेज कर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है. जारी नोटिस में कहा गया है कि अतिक्रमण की वजह से सैरात बंदोबस्ती में दिक्कत आ रही हैं. सीओ कार्यालय द्वारा 27 कब्जा धारियों को नोटिस भेजा गया है. नोटिस में कहा गया है कि अंकित जमीन के संबंध में अगर कोई वैध कागज उनके पास हो तो वे 16 जून को सीओ कार्यालय पहुंच कर अपना पक्ष रखें व साक्ष्य दें, अन्यथा अतिक्रमित जमीन को बल पूर्वक खाली कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें