फोटो:12-मृतक के शव के पास बैठी घर की महिलाएं प्रतिनिधि, पलासीप्रखंड के धर्मगंज पंचायत के सोहदी गांव में सोमवार देर रात आये तूफान के दौरान घर की टीन की छत गिरने से 55 वर्षीय टीपू राम उर्फ टेपू की मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पलासी अंचल के हल्का कर्मचारी सह सीआइ वीर किशोर पासवान मंगलवार की सुबह मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आंधी के दौरान घर के बरामदे की टीन की छत उड़ने से लगी चोट से मौत हुई. घटना के संबंध में मृतक की पत्नी माला देवी ने बताया कि मृतक टीन के घर के बरामदा पर सोया हुआ था. आंधी तूफान से घर का टीना उजड़ने लगा. इस क्रम में टीपू राम घर के बरामदे से नीचे उतर कर आंगन में आ गया. पुन: दोबारा घर में रखी बकरी को निकालने के क्रम में बरामदा का टीना उसके सिर पर गिर गया. इससे उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. स्थानीय ग्रामीण व समाजसेवी राजकुमार यादव सहित अन्य लोगों ने मृतक के घर पहुंच कर मृतक के परिजनों को सांत्वना दी. इसके साथ ही मृतक के परिजनों को हर संभव सरकारी सहायता देने की मांग स्थानीय प्रशासन से की.
BREAKING NEWS
आंधी में छत का टीन गिरने से हुई अधेड़ की मौत
फोटो:12-मृतक के शव के पास बैठी घर की महिलाएं प्रतिनिधि, पलासीप्रखंड के धर्मगंज पंचायत के सोहदी गांव में सोमवार देर रात आये तूफान के दौरान घर की टीन की छत गिरने से 55 वर्षीय टीपू राम उर्फ टेपू की मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पलासी अंचल के हल्का कर्मचारी सह सीआइ वीर किशोर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement