फारबिसगंज: फारबिसगंज प्रखंड के खैरखा पंचायत स्थित मधुबनी वार्ड संख्या सात में सोमवार को भूमि विवाद में एक पक्ष के लोगों ने एक शिक्षक मुफ्ती मुश्ताक आलम पिता खलील के घर में घुस कर शिक्षक सहित उनके परिजनों को जम कर पिटाई की व घर में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. मारपीट में लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. जिसका इलाज स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है.
घायलों में मीना खातून पति मो जाबिर मियां, मुफ्ती मुश्ताक आलम, नूरजहां खातून पति मुफ्ती मुश्ताक आलम, मैशुन खातून पति मो जलील मियां, इमराना खातून, मो रब्बान, नाजमीन खातून, मो जलील सहित अन्य शामिल हैं. जबकि गंभीर रूप से घायल मीना खातून को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया है.
इधर पीड़ित मुफ्ती आलम पिता खलील मियां के द्वारा स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. दिये गये आवेदन में उसने बताया कि उनके जमीन गुपचुप तरीके से गांव के ही साबिर पिता मो इद्रीश, एहसान पिता मो तफेजुल ने मो ताहिर और नईम के नाम से निबंधन करा दिया. इसी बात को पूछने के क्रम में मो साबिर पिता इद्रीश, मो एहसान पिता मो फजेल, मो जाकिर पिता जसीम, मो कुर्बान पिता मो जमील,मो मुराद पिता इद्रीश, मो मूतरुजा पिता मो इद्रीश, मो रुस्तम पिता मो जब्बुल सहित अन्य ने घर में घुस कर शिक्षक समेत परिजनों के साथ मारपीट किया व लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इधर पीड़ित के द्वारा आवेदन मिलते ही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा, अनि हरेंद्र कुमार सिंह मामले की जांच में जुट गये हैं.