प्रतिनिधि, नरपतगंज आखिरकार प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार को एसडीओ अनिल कुमार के नेतृत्व में एनएच 57 पर अतिक्रमित भूमि को खाली करने की कार्रवाई शुरू की. प्रशासन द्वारा एनएच 57 में अधिग्रहित भूमि का मुआवजा दिये जाने के बाद भी 92 भू-धारी भूमि पर बनाये गये घर को नहीं हटा रहे थे. इसके लिए भू धारियों को कई बार नोटिस दिया गया था. सीओ नरपतगंज ने सोमवार तक अधिग्रहित भूमि को खाली करने का निर्देश दिया था.
ऐसा नहीं होने पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए दर्जनों पुलिस बल की उपस्थिति में जेसीबी से मधुरा उत्तर पलार के दर्जनों घरों को तोड़ कर हटा दिया. एसडीओ ने बताया कि जब तक एनएच 57 से अतिक्रमण हट नहीं हो जाता है तब तक अभियान जारी रहेगा. प्रशासन की कार्रवाई के बाद कुछ भू-धारी ने अपने से घर हटाने का भी काम प्रारंभ कर दिया है.
कार्रवाई के दौरान एसडीओ अनिल कुमार, डीएसपी अजीत कुमार सिंह, डीसीएलआर फारबिसगंज सादुल हसन, सीओ दयाशंकर तिवारी, नरपतगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार, महिला पुअनि पुष्पलता कुमारी, परियोजना निदेशक एएन सिंह, तकनीकी सहायक सकलदीप राज्यपाल, अमीन विद्यानंद यादव, पुअनि राकेश कुमार सहित दर्जनों पुलिस बल व चौकीदार मौजूद थे.