दर्ज प्राथमिकी अनुसार बीबी सबीना खातून व उसके पति इमाम उद्दीन घर में सोये हुए थे. इसी दौरान चहारदीवारी के नीचे सेंधमारी कर दो अपराधी परिसर में आये. अपराधियों ने किवाड़ में धक्का मारा, तो किवाड़ खुल गया. इसके बाद बीवी सबीना ने साहस का परिचय देते हुए एक अपराधी को पकड़ लिया.
हालांकि अपराधी के चाकू के प्रहार से उसकी हथेली जख्मी हो गयी, पर उसने अपराधी को नहीं छोड़ा, इसी दौरान दूसरे अपराधी ने उसके पति इमाम उद्दीन को कट्टा सटा दिया. घायल हालत में भी सबीना ने पति को बचाने के लिए दूसरे अपराधी को भी पकड़ लिया. शोर होने पर लोग दौड़े, तो हथियार लेकर एक अपराधी फरार हो गया. वहीं दूसरे को पकड़ कर नगर थाना के हवाले कर दिया गया. पकड़ा गया अपराधी जहांगीर टोला का स्व युनूस का पुत्र मो पप्पू है. वहीं भागने वाला इसलाम नगर वार्ड संख्या 27 निवासी मो झबरू का पुत्र शमशेर बताया जाता है. अपराधी को पकड़ने के लिए महिला के साहस की लोगों ने तारीफ की.