प्रतिनिधि, पलासीपलासी प्रखंड क्षेत्र में भूकंप के झटके से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं दो महिला घायल हो गयी. प्रखंड के बांसर गांव के मो तीनकौड़ी खान (52 वर्ष) अपने गांव स्थित बांस झाड़ी में बांस काटने रविवार को दोपहर में गया था. इसी बीच भूकंप का जोरदार झटका लगा वह बांसझाड़ी में गिर गया. कुछ लोगों ने उसे बांस के झाड़ी में गिरा देखा, तो उठा कर घर लाया. ग्रामीण चिकित्सक द्वारा उपचार कराया गया. स्थिति गंभीर देखते हुए उपचार के लिए पीएचसी पलासी लाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. वहीं रविवार को रात भूकंप के झटके से दो महिला रहमति खातून कुजरी व शमशुदा खातून मधेल बेहोश हो गयी. दोनों को बेहोशी अवस्था में परिजनों ने पीएचसी पलासी लाया. मौके पर प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने दोनों महिला का इलाज किया व बताया कि वे खतरे से बाहर हंै. इधर ताराबाड़ी प्रतिनिधि के अनुसार डिम्हिया गांव में सोमवार की शाम आये भूकंप के कारण घर से भाग रही 13 वर्षीय लड़की सोनी कुमारी पिता धीरेंद्र मंडल की मौत हो गयी. बताया जाता है कि भूकंप का झटका महसूस होने के बाद वह घर से भाग रही थी. इसी दौरान गिरी तो फिर वह उठ नहीं पायी. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. उक्त जानकारी अररिया प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख सह पंचायत समिति सदस्य रुद्रानंद झा उर्फ फुच्ची झा ने दी. उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस व सीओ अररिया को दे दी गयी है. सूचना पर ताराबाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी है.
BREAKING NEWS
भूकंप से दो और की मौत
प्रतिनिधि, पलासीपलासी प्रखंड क्षेत्र में भूकंप के झटके से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं दो महिला घायल हो गयी. प्रखंड के बांसर गांव के मो तीनकौड़ी खान (52 वर्ष) अपने गांव स्थित बांस झाड़ी में बांस काटने रविवार को दोपहर में गया था. इसी बीच भूकंप का जोरदार झटका लगा वह बांसझाड़ी में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement