7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाईल 4, अररिया की खबरें.

नहीं कम हो रही है दहशतदहशत के कारण बेहोश मरीज लाये जा रहे हैं अस्पताल प्रतिनिधि, अररियाभूकंप के कारण जहां जिले में चारों तरफ दहशत व खौफ का माहौल है. दहशत को ले बेहोश हुए या घरों की दीवार गिरने के कारण जख्मी हुए लोगों का अस्पताल पहुंचाने का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार की […]

नहीं कम हो रही है दहशतदहशत के कारण बेहोश मरीज लाये जा रहे हैं अस्पताल प्रतिनिधि, अररियाभूकंप के कारण जहां जिले में चारों तरफ दहशत व खौफ का माहौल है. दहशत को ले बेहोश हुए या घरों की दीवार गिरने के कारण जख्मी हुए लोगों का अस्पताल पहुंचाने का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार की सुबह तक लगभग पचास लोग केवल अररिया सदर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे. इसके अलावा जिले के अन्य अस्पतालों में भी लगभग पचास से अधिक लोगों ने अपना इलाज करवाया है. रविवार की देर रात आये भूकंप के कारण भी घर से निकलने में हुई अफरा तफरी में कुछ लोग घायल हो गये और कुछ लोग बेहोश हो गये. इसके बाद परिजनों ने उन्हें सदर अस्पताल में भरती कराया, लेकिन इलाज के बाद भी ऐसे मरीजों में एक अनजान सा खौफ दिख रहा था. …डॉक्टर साहब मेरी बच्ची का भी इलाज कीजिए फोटो:4-अस्पताल में बेड पर पड़ी कुलसो प्रतिनिधि, अररियाडॉक्टर साहब कहां हैं, आप मेरी बच्ची को देखिए न, जब से भूकंप आया है तब से अब तक कुछ बोल नहीं रही है. कितना कष्ट करके हम अपनी बच्ची को सदर अस्पताल लाये हैं. मेरी बच्ची के अलावा भी यहां सब मरीज ही है. यहां पर तो कौनो सीट खाली नहीं है. यही चीख चिल्लाहट करते जोकीहाट के कुर्सेल पंचायत के बलुवा निवासी मंजर आलम की पत्नी कुलसो खातून अपने चार वर्षीय बच्ची संजीदा के साथ सदर अस्पताल पहुंची है. कुलसो का घर भूकंप के कारण गिर गया है. कुलसो खातून कह रही थी कि जे कुछ पैसा रहै सब घरै में रहै, लेकिन घरे गिर गेलै. आब पैसा नै छै केना इलाज करैबै.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें