भरगामा: परसाहाट पंचायत के विष्णु नगर टेढ़ी गांव में श्रीमद् भागवत कथा के दौरान चंद्र सागर जी महाराज ने हाथ उठा कर युवक व युवतियों को सफाई अभियान चलाने का संकल्प दिलाया. मौके पर उन्होंने खासकर युवाओं से आह्वान किया कि वे नशा पान न करंे. उन्होंने नशा पान करने वालों को चंडाल की संज्ञा देते हुए युवकों से नशा छोड़ने का आह्वान किया.
सात दिनों तक इस चले धार्मिक कार्यक्रमों को लेकर टेढ़ी विष्णु नगर गांव का माहौल भक्तिमय बना रहा. सरपंच उद्यानंद पाठक, विनोदानंद पाठक, कुंदन झा, विद्यासागर पाठक, अनिल यादव, अशोकानंद पाठक, गोविंद ऋषि सहित अन्य ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया.