* मंगलवार को नेपाल से ससुराल आया था युवक
कुर्साकांटा : कुआड़ी ओपी क्षेत्र के मेघा वार्ड संख्या चार में ससुराल आये युवक ने अपनी पत्नी की बसुल्ले (धारदार हथियार) के वार कर हत्या का प्रयास किया. महिला के चिल्लाने की आवाज सुन कर पिता व ग्रामीणों ने घर का दरवाजा बंद देख छत पर रखा टिना हटा कर महिला को बचाया व गंभीर स्थिति में पीएचसी कुर्साकांटा में भरती कराया. वहां चिकित्सकों ने महिला की नाजुक हालत को देखते हुए उसे पूर्णिया रेफर कर दिया.
इधर अपनी पत्नी पर कातिलाना वार कर युवक ने भी गले में रस्सी डाल कर फांसी लगाने का प्रयास किया. ग्रामीणों ने युवक को पकड़ कर कुआड़ी ओपी अध्यक्ष सुनील सिंह के सुपुर्द कर दिया.
घटना के संबंध में घायल सेलती देवी 30 वर्षीय के पिता धर्मनाथ सिंह ने कुआड़ी थाना में आवेदन देकर अपने दामाद अमाही बरियाती वार्ड संख्या तीन थाना रंगेली जिला मोरंग नेपाल निवासी राजानंद मंडल पर बसुल्ले से कातिलाना वार कर पुत्री सेलती देवी को जख्मी करने का आरोप लगाया है. घटना के संबंध में जख्मी महिला की मां प्रमिला देवी ने बताया कि उसका दामाद राज मिस्त्री का काम करता है.
वह मंगलवार की संध्या ससुराल आया था. बुधवार की सुबह चार बजे जब उसने पुत्री सेलती देवी के कराहने की आवाज सुनी तो बचाने के लिए दरवाजे के पास पहुंची. लेकिन दरवाजा बंद मिला. चिल्लाकर ग्रामीणों को बुलाया तथा छत पर चढ़ कर टिना हटा कर जब अंदर लोग घुसे तो देखा कि दामाद राजानंद मंडल बसुल्ले से सेलती पर हमला कर रहा था. हमले से सेलती देवी के सर का पिछला हिस्सा, बांये हाथ की अंगुली व दाहिने गाल की हड्डी व नाक कट गया था.
मौके पर पहुंची कुआड़ी ओपी पुलिस के समक्ष राजानंद मंडल ने कहा कि मेरी पत्नी का गलत संबंध किसी और व्यक्ति से था. जिसके कारण वह बराबर नैहर आती रहती थी. बुधवार की सुबह जब मैं राज मिस्त्री का काम करने के लिए निकल रहा था तभी मेरा मानसिक संतुलन बिगड़ गया तथा घर में रखे बसुल्ले से उस पर वार करने लगा, बाद में अपनी जान भी देनी चाही, पर ग्रामीणों ने बचा लिया.
समाचार प्रेषण तक घायल महिला का इलाज पूर्णिया स्थित एक निजी क्लिनिक में किया जा रहा है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. इधर घटना के संबंध में कुआड़ी ओपी अध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि युवक द्वारा पत्नी पर किया गया हमला उसकी मानसिक विक्षिप्तता का परिचायक है. प्राथमिकी दर्ज कर युवक को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.