फोटो:-9-परीक्षा में शामिल छात्र प्रतिनिधि, अररियाबिहार संस्कृत बोर्ड द्वारा आयोजित मध्यमा परीक्षा के तीसरे दिन सोमवार को जिले के नौ परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा संचालित हुई. सोमवार को आयोजित परीक्षा की प्रथम पाली में 247 व दूसरी पाली में 248 परीक्षार्थी अनुपस्थिति रहे. प्रथम पाली में अनिवार्य पंचम पत्र में सामाजिक शिक्षा व दूसरी पाली में अनिवार्य षष्ठ पत्र में अंगरेजी विषय की परीक्षा ली गयी. परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती थी. जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार अररिया अनुमंडल में एमएलडी के यादव कॉलेज में 344 में 325, महिला कॉलेज में 310 में 279, महात्मा गांधी स्मारक उच्च विद्यालय में 407 में 369, आदर्श मध्य विद्यालय आरएस में 343 में 313, आदर्श मध्य विद्यालय बाजार में 511 में 461, फारबिसगंज अनुमंडल में बीडीकेएस में 488 में 461, द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय में 404 में 386, थाना मध्य विद्यालय में 389 में 367, कन्या मध्य विद्यालय में 370 में 358 छात्र प्रथम पाली में उपस्थित हुए. वहीं एमएलडीपी के यादव कॉलेज में द्वितीय पाली में 344 में 324 ही परीक्षार्थी शामिल हुए. यहां प्रथम पाली में अनुसार द्वितीय पाली में एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा के दौरान डीइओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह, डीपीओ मनोज कुमार, आरिफ हुसैन, सदर एसडीओ संजय कुमार, एएसपी राजीव रंजन केंद्रों का निरीक्षण करते दिखे. डीइओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि परीक्षा कदाचार मुक्त संचालित हो रही है.
तीसरे दिन भी शांतिपूर्ण संचालित हुई मध्यमा परीक्षा
फोटो:-9-परीक्षा में शामिल छात्र प्रतिनिधि, अररियाबिहार संस्कृत बोर्ड द्वारा आयोजित मध्यमा परीक्षा के तीसरे दिन सोमवार को जिले के नौ परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा संचालित हुई. सोमवार को आयोजित परीक्षा की प्रथम पाली में 247 व दूसरी पाली में 248 परीक्षार्थी अनुपस्थिति रहे. प्रथम पाली में अनिवार्य पंचम पत्र में सामाजिक शिक्षा व दूसरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement