अपराधी हथियार का भय दिखा कर बाइक लूट कर भाग रहे थे
Advertisement
ग्रामीणों ने दो बाइक लुटेरों को दबोचा
अपराधी हथियार का भय दिखा कर बाइक लूट कर भाग रहे थे पांच हजार नगद भी छीना पीड़ित ने ग्रामीणों को मोबाइल पर दी सूचना ग्रामीणों ने चारों ओर से घेर कर अपराधियों को पकड़ा पुलिस मौके पर पहुंच कर अपराधियों को पकड़ कर थाना लायी नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के गोखलापुर पंचायत अंतर्गत कोचगामा […]
पांच हजार नगद भी छीना
पीड़ित ने ग्रामीणों को मोबाइल पर दी सूचना
ग्रामीणों ने चारों ओर से घेर कर अपराधियों को पकड़ा
पुलिस मौके पर पहुंच कर अपराधियों को पकड़ कर थाना लायी
नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के गोखलापुर पंचायत अंतर्गत कोचगामा पुल के समीप दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने मधेपुरा निवासी मानिक कुमार सिंह की हीरो होंडा गाड़ी संख्या बीआर 43 ई- 2997 व मोबाइल तथा पांच हजार नगद हथियार का भय दिखा कर लूट लिया. पीड़ित युवक मानिक कुमार सिंह पिता घनश्याम सिंह झशरैन कला थाना श्री नगर जिला मधेपुरा गुरुवार शाम ससुराल पिठौरा निवासी तेजनारायण सिंह के यहां जा रहे थे.
हालांकि चारों अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने के बाद भागने का प्रयास कर रहे थे कि पीड़ित ने ससुराल वाले को फोन कर घटना की जानकारी दी, तो ससुराल वाले ने चारों और ग्रामीण को सूचना के बाद पीछा किया, तो फतेहपुर बलुआ के पास लूट के मोटरसाइकिल के साथ दो अपराधियों को ग्रामीणों ने दबोच लिया. हालांकि ग्रामीणों द्वारा पकड़ने के दौरान अपराधियों ने भागने का काफी प्रयास किया, जिसमें चार ग्रामीण भी गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं दो अपराधी भागने में सफल रहे.
पकड़े गये अपराधियों में सलीम शेख पिता जमाल शेख गांव डूब्बा जोकीहाट व सलाउद्दीन पिता निजामउद्दीन इंदरपुर छातापुर सुपौल शामिल हैं. दो अपराधियों की पिटाई की सूचना मिलते ही नरपतगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार सहित पुलिस बल पहुंच कर अपराधी को अपने कब्जे ले लिया. घायल दोनों अपराधी व दो ग्रामीण फतेहपुर को पीएचसी नरपतगंज में भरती कराया गया.
पीड़ित के बयान पर थाना कांड संख्या 55/15 दर्ज कर लिया गया. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि आक्रोशित ग्रामीणों से अपराधी की जान बचा कर थाना लाया गया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक कट्टा व गोली बरामद किया गया. इसके गिरोह को चिह्न्ति कर लिया गया है. वहीं लूट की घटना में शामिल दो अन्य अपराधियों को भी नामजद किया. इस मौके पर इंस्पेक्टर भूपेंद्र नारायण सिंह, अनि राकेश कुमार मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement