गबन के आरोपी मुखिया पति गिरफ्तार, भेजे गये जेल प्रतिनिधि, जोकीहाट जोकीहाट प्रखंड के प्रसाद पंचायत के मुखिया पति मो मुश्ताक को पेंशन राशि के गबन के मामले में दर्ज प्राथमिकी के आलोक में गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर जोकीहाट पुलिस ने अररिया जिला मुख्यालय से गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद मुखिया पति को जोकीहाट थाना लाया गया, जहां पूछताछ के बाद उसे शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार मुखिया पति के विरुद्ध जोकीहाट थाना में कांड संख्या 293/14 दर्ज था. इस मामले में पंचायत सचिव अशोक कुमार मंडल पूर्व से ही गिरफ्तार हैं. जानकारी के अनुसार पंचायत सचिव अशोक मंडल ने पंचायत के पेंशन लाभुकों के बीच पेंशन राशि वितरित करने के लिए बतौर अग्रिम राशि ली थी, जिसका वितरण नहीं हो पाया था. यह राशि समायोजित भी नहीं हो पायी थी. इस मामले में डीएम के आदेश के आलोक में बीडीओ ने मुखिया पति व पंचायत सचिव के विरुद्ध जोकीहाट थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. राशि के समायोजन हुए बिना पंचायत सचिव का तबादला सिकटी हो गया था. जांच के बाद पाया गया कि पंचायत सचिव के पास राशि बाकी है और उन्होंने कई नोटिस के बाद भी इसे सरकारी खजाने में जमा नहीं किया. इस मामले में मुखिया पति को भी अभियुक्त बनाया गया था. थानाध्यक्ष एमए हैदरी ने बताया कि मुखिया पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके विरुद्ध न्यायालय से वारंट जारी था.
BREAKING NEWS
फाईल 24, अररिया की खबरें.
गबन के आरोपी मुखिया पति गिरफ्तार, भेजे गये जेल प्रतिनिधि, जोकीहाट जोकीहाट प्रखंड के प्रसाद पंचायत के मुखिया पति मो मुश्ताक को पेंशन राशि के गबन के मामले में दर्ज प्राथमिकी के आलोक में गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर जोकीहाट पुलिस ने अररिया जिला मुख्यालय से गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद मुखिया पति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement