शिविर का उदघाटन जिप सदस्य विपिन बिहारी सिंह व सरपंच दिलचंद ऋषिदेव ने की. ग्रामीणों को नुक्कड़-नाटक, हेंडवील व उपभोक्ता शिक्षा पर आधारित लघु फिल्मों के द्वारा जागरूक किया गया. शिविर का आयोजन प्रखंड पैकटोला, चातर, कुसियारगांव, कमलदाहा, रामपुर, दियारी सहित अन्य प्रखंडों में किया गया. सवेरा के मुख्य समन्वयक मुकेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के तहत पांच प्रखंडों के 50 पंचायतों को चयनित किया गया है.
मौके पर मुखिया मुहर्रम अलीफ, अब्दुल कयुम, मो बारिक, लक्ष्मण चौधरी, राजेश कुमार सिंह, सरपंच तरन्नुम जहां, सदानंद मंडल, प्रमोद यादव, मनीष कुमार सहित स्थानीय लोग मौजूद थे.