फारबिसगंज : प्रखंड के पछियारी झिरवा स्थित रामपुर बसगड़ा वार्ड संख्या चार निवासी सदानंद साह पिता स्व जनक लाल साह रविवार की सुबह एक मृत मुरगे के साथ शिकायत दर्ज करने थाना पहुंच़े.
उसने बताया कि आपसी विवाद के कारण उनके पड़ोसी उपेन्द्र साह, शोभा देवी, प्रियंका देवी, प्रिंस कुमार एवं सिंटू साह ने उनके एक वर्ष के पालतू मुरगे को भोजन में विष दे कर मार दिया. थाना पहुंचे पीड़ित को डीएसपी अजित कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करने का आश्वासन दिया.