7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय शिक्षकों के पांच-पांच पद सृजित

जिला परिषद नियोजन इकाई करेगी नियुक्तिप्रतिनिधि, अररियाजिले के विभिन्न प्रखंड के 10 नव उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने पांच-पांच शिक्षक पद सृजित करने की स्वीकृति दी है. इन विद्यालयों में विभिन्न विषयों के लिए शिक्षकों का नियोजन जिला परिषद नियोजन इकाई करेगी. इसके लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) ने जिला परिषद को […]

जिला परिषद नियोजन इकाई करेगी नियुक्तिप्रतिनिधि, अररियाजिले के विभिन्न प्रखंड के 10 नव उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने पांच-पांच शिक्षक पद सृजित करने की स्वीकृति दी है. इन विद्यालयों में विभिन्न विषयों के लिए शिक्षकों का नियोजन जिला परिषद नियोजन इकाई करेगी. इसके लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) ने जिला परिषद को सूचित करते हुए रिक्ति को रोस्टर में शामिल करने का निर्देश दिया है. ज्ञात हो कि जिले में माध्यमिक विद्यालय की कमी को देखते हुए मध्य विद्यालयों को उत्क्रमित करते हुए माध्यमिक विद्यालय का दर्जा दिया गया था. उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की कमी पर जिला शिक्षा विभाग ने पद स्वीकृत करने के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को पत्र प्रेषित किया. इसी के आलोक में 10 उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के लिए पांच-पांच पद की स्वीकृति माध्यमिक निदेशालय द्वारा दी गयी है. सभी विद्यालयों में हिंदी, अंगरेजी, विज्ञान, गणित व सामाजिक विज्ञान के एक -एक शिक्षक नियोजित होंगे. इन विद्यालयों में सृजित हुए पद विद्यालयप्रखंड1. उत्क्रमित आदर्श माध्यमिक विद्यालय, काला बलुआरानीगंज 2. उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, बरमसियासिकटी 3. उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, सोनामणिकुर्साकांटा 4. उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, शुभांकरपुरफारबिसगंज 5. उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, बसमतियानरपतगंज 6. उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, खैरानरपतगंज 7. उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, महेशी पट्टीनरपतगंज 8. उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, तामगंजनरपतगंज9. उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, मंगलवार चरैयाभरगामा10. उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, मालद्वार पूर्वीपलासी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें