बैठक हाई कोर्ट के आदेश के आलोक में बुलायी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध 2013 में लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में प्रखंड प्रमुख ने उच्च न्यायालय पटना में सीडब्लूजेसी संख्या 13807/2013 दायर किया था. इस वाद के अंतिम आदेश में हाई कोर्ट ने 12 जनवरी 15 तक प्रखंड प्रमुख को अविश्वास प्रस्ताव के लिए बैठक बुलाने का आदेश दिया था, पर प्रखंड प्रमुख द्वारा ऐसा नहीं किया गया. इसके आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी व पंचायत समिति जोकीहाट अमित कुमार अमन ने दिनांक 20 जनवरी 15 को पंचायत समिति की बैठक बुलायी है.
बैठक में पंचायत समिति के सदस्य अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान करेंगे. उक्त आशय का पत्र बीडीओ ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को भेज दिया है. इधर अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान की घोषणा होने के बाद प्रखंड में एक बार फिर राजनीतिक हलचल तेज हो गयी है. जानकारी के अनुसार दो पक्षों में बंटे पंसस अपने अपने पक्ष में सदस्यों को गोलबंद करने में जुट गये हैं.