15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैराथन में सिरसिया के प्रशांत बने विजेता

अररिया: जिला स्थापना दिवस समारोह में बुधवार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. जीरो माइल अररिया से समाहरणालय परिसर तक आयोजित मैराथन दौड़ को व्यवहार न्यायालय के अपर जिला व सत्र न्यायाधीश चतुर्थ मनोज कुमार सिंह ने झंडी दिखा कर रवाना किया. दौड़ में शहर में बुद्धिजीवी, छात्र-छात्र, शिक्षक, आम नागरिक के अलावा न्यायिक […]

अररिया: जिला स्थापना दिवस समारोह में बुधवार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. जीरो माइल अररिया से समाहरणालय परिसर तक आयोजित मैराथन दौड़ को व्यवहार न्यायालय के अपर जिला व सत्र न्यायाधीश चतुर्थ मनोज कुमार सिंह ने झंडी दिखा कर रवाना किया.

दौड़ में शहर में बुद्धिजीवी, छात्र-छात्र, शिक्षक, आम नागरिक के अलावा न्यायिक पदाधिकारी संजय कुमार, संजीव कुमार, डीइओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह, एसडीओ संजय कुमार, वरीय उप समाहर्ता प्रदीप कुमार, एडीपीआओ गुप्तेश्वर कुमार, अपर निर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद यादव शामिल हुए. लगभग तीन किलोमीटर के मैराथन दौड़ के दौरान मार्ग पर वाहनों का परिचालन बंद रखा गया था.

दौड़ में शामिल प्रतिभागियों के समाहरणालय परिसर पहुंचने पर एसपी विजय कुमार वर्मा व एएसपी राजीव रंजन ने उनका गरम जोशी से स्वागत किया. मैराथन दौड़ में फारबिसगंज प्रखंड स्थित सिरसिया गांव के प्रशांत कुमार झा प्रथम, रामपुर कोदरकट्टी अररिया के गोपाल कुमार साह द्वितीय व इस्लाम नगर अररिया के मो परवेज हयात तीसरे स्थान पर रहे. स्थापना दिवस समारोह के उपरांत सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें