पलासी: पलासी प्रखंड मुख्यालय स्थित निर्माणाधीन पावर हाउस का काम पूरा नहीं होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है. ज्ञात हो कि बिजली विभाग ने लगभग आठ वर्ष पूर्व पावर हाउस का कार्य प्रारंभ किया, पर निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है.
सांसद व विधायक जब-जब क्षेत्र भ्रमण में पलासी प्रखंड मुख्यालय पहुंचते हैं, पॉवर हाउस चालू कराने का आश्वासन देते हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर इस पर कोई काम शुरू नहीं हो पाया है. लोगों ने प्रशासन से जल्द पॉवर हाउस से आपूर्ति शुरू कराने की मांग की है.