7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायती राज उप निदेशक ने किया पंचायत की योजनाओं की जांच

फोटो:15- अभिलेखों की जांच करते पंचायती राज उप निदेशक प्रतिनिधि, पलासी पंचायती राज्य के उप निदेशक ललित नारायण मिश्रा ने पलासी प्रखंड के दो पंचायत बरदबट्टा व चौरी के विभिन्न कल्याणकारी योजना का निरीक्षण शुक्रवार को पंचायत भवन पहुंच कर किया. सर्वप्रथम बरदबट्टा पंचायत भवन में घंटों योजनाओं की पंजियों की जांच की. ज्ञात हो […]

फोटो:15- अभिलेखों की जांच करते पंचायती राज उप निदेशक प्रतिनिधि, पलासी पंचायती राज्य के उप निदेशक ललित नारायण मिश्रा ने पलासी प्रखंड के दो पंचायत बरदबट्टा व चौरी के विभिन्न कल्याणकारी योजना का निरीक्षण शुक्रवार को पंचायत भवन पहुंच कर किया. सर्वप्रथम बरदबट्टा पंचायत भवन में घंटों योजनाओं की पंजियों की जांच की. ज्ञात हो कि बरदबट्टा पंचायत के मुखिया पर पूर्व में जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार बीडीओ पलासी द्वारा 12 वीं व 13 वीं वित्त की विभिन्न योजनाओं में घोटाला को लेकर प्राथमिक दर्ज की गयी थी. इसको लेकर पंचायत के मुखिया सुकदेव मंडल ने बिहार सरकार व राज्य पंचायत पदाधिकारी पटना को पत्र देकर योजनाओं की स्थलीय जांच की मांग की थी. इसी के आलोक में उप निदेशक पंचायती राज ने जांच की. जांच के दौरान उन्होंने बताया कि अभिलेखों में वित्तीय अनियमितता पायी गयी है. श्री मिश्रा ने चौरी पंचायत भवन पहुंच कर वहां भी पंचायत के विभिन्न योजनाओं से संबंधित अभिलेखों की जांच की. उन्होंने बताया कि ग्राम सभा पंचायत में समय पर नहीं होता है. कार्यकारिणी की बैठक नहीं होती है. साथ ही अभिलेख संधारित नहीं पाया गया. पूर्ण बतायी गयी योजना भी भौतिक रूप से लंबित है. इस मौके पर स्थानीय मुखिया कुलानंद राम, पंचायत सचिव अशोक कुमार यादव, पूर्व मुखिया महंत लाल साह, वार्ड सदस्य गणेश लाल मंडल, राजेश साह, प्रमोद कुमार, पीआरएस प्रभात कुमार सिंह, बरदबट्टा पंचायत के मुखिया सुकदेव मंडल, पूर्व पंसस देव नारायण साह, पंचायत सचिव सहित आदि लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें