7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेकॉर्ड हेराफेरी मामले के आरोपी पंचायत सचिव गिरफ्तार

– मामला पलासी प्रखंड काप्रतिनिधि, अररियासरकारी फाइल गायब कर अपने ही सहयोगी से फाइल उपलब्ध कराने के मामले में दर्ज कांड के अभियुक्त चंद्र मोहन झा को नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत 24 अक्तूबर को नगर थाना में कांड संख्या 761/14 दर्ज किया गया था. इसी मामले के अभियुक्त […]

– मामला पलासी प्रखंड काप्रतिनिधि, अररियासरकारी फाइल गायब कर अपने ही सहयोगी से फाइल उपलब्ध कराने के मामले में दर्ज कांड के अभियुक्त चंद्र मोहन झा को नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत 24 अक्तूबर को नगर थाना में कांड संख्या 761/14 दर्ज किया गया था. इसी मामले के अभियुक्त पीपरा बिजवाड़ निवासी राजेश कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था. घटना पलासी प्रखंड का है. बंदोबस्त जमीन का एक मामला जिला पदाधिकारी के न्यायालय में चल रहा था. उसी से संबंधित रेकॉर्ड की मांग की गयी थी. तत्कालीन प्रभारी लिपिक मो शाकिब ने रेकॉर्ड का प्रभार श्री झा को दे दिया था. लेकिन रेकॉर्ड मांगने पर फाइल गायब होने की बात कही जा रही थी. अपने पर खतरा को देख साकिब ने नाटकीय ढंग से फाइल देने के बदले 20 हजार रुपये राजू सिंह को दिया व सूचना पर रंगे हाथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. उसने अपने बयान में लिपिक चंद्रमोहन झा का नाम लिया था कि उसी के इशारे पर ऐसा कर रहा था. हालांकि कांड दर्ज होने के बाद उक्त रेकॉर्ड को श्री झा के कार्यालय कक्ष से बरामद कर लिया गया था. अनुसंधानकर्ता पुअनि चंद्र किशोर टुडू ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में उपस्थित कराया गया. न्यायालय के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें