कम कीमत पर डीजल दिलाने का झांसा देकर ग्रामीणों से ठगा 60 हजार रुपये-घटना के बाद ठग फरार पेट्रोल पंप पर पीडि़तों ने किया हंगामा-ठग की तसवीर सीसीटीवी में कैमरे में कैद फोटो- 23-सीसीटीवी कैमरे को खंगालती पुलिस प्रतिनिधि,फारबिसगंजबाजार मूल्य से आधी कीमत पर ग्रामीणों को डीजल दिलाने के नाम पर ठग गिरोह ने रामपुर दक्षिण के आधा दर्जन ग्रामीणों से झांसा देकर 60 हजार रुपये ठग लिये. घटना शुक्रवार की शाम स्थानीय फारबिसगंज ऑटो सर्विस नामक पेट्रोल पंप पर हुई. पीडि़त ग्रामीण मो हसीबुर्रहमान, टिंकू तौफिक, मौजिब खान आदि ने बताया कि एक ठग ने अपने को एनएच का ठीकेदार होने की बात कह कर 90 हजार का डीजल 60 हजार में दिलाने की बात कह कर पंप पर लाया और राशि लेकर फरार हो गया़ इस संदर्भ में पूछे जाने पर पंप के मालिक तमाल सेन एवं कर्मी शंभु मंडल ने बताया कि शुक्रवार को 16 सौ लीटर डीजल का परची कांउटर से कटवाने आये दो व्यक्ति ने अपने को एयरटेल टावर का आदमी बता कर 90 हजार 56 रुपये का परची कटवा कर रुपये लाकर परची ले जाने की बात कह कर कांउटर से गया. फिर वापस नहीं आया़ दोनों व्यक्ति के जाने के बाद ग्रामीणों ने आकर शिकायत की कि कम कीमत पर डीजल देने की बात कह कर उनका 60 हजार रुपये चला गया़ इधर पंप पर हंगामा होने की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष विपिन कुमार, अनि हरेन्द्र सिंह ने घटना की जानकारी ली तथा पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जिसमें दोनो ठग की तसवीर कैद थी़
BREAKING NEWS
फाईल 27,अररिया की खबरें.
कम कीमत पर डीजल दिलाने का झांसा देकर ग्रामीणों से ठगा 60 हजार रुपये-घटना के बाद ठग फरार पेट्रोल पंप पर पीडि़तों ने किया हंगामा-ठग की तसवीर सीसीटीवी में कैमरे में कैद फोटो- 23-सीसीटीवी कैमरे को खंगालती पुलिस प्रतिनिधि,फारबिसगंजबाजार मूल्य से आधी कीमत पर ग्रामीणों को डीजल दिलाने के नाम पर ठग गिरोह ने रामपुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement