13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय सीमा में हो समस्या का निदान, वरना आंदोलन

शिक्षक संघ ने बैठक कर लिया निर्णयफोटो:8- शिक्षक संघ ने मौन रख कर जताया शोक प्रतिनिधि, अररिया जिला प्राथमिक शिक्षक संघ अररिया की बैठक गुरुवार को संघ भवन में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस ने की. बैठक में जिले के सभी प्रखंडों के अध्यक्ष, सचिव व जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के […]

शिक्षक संघ ने बैठक कर लिया निर्णयफोटो:8- शिक्षक संघ ने मौन रख कर जताया शोक प्रतिनिधि, अररिया जिला प्राथमिक शिक्षक संघ अररिया की बैठक गुरुवार को संघ भवन में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस ने की. बैठक में जिले के सभी प्रखंडों के अध्यक्ष, सचिव व जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक प्रारंभ होने से पूर्व पेशावर (पाकिस्तान) के सैनिक स्कूल के बच्चों की आतंकियों द्वारा की गयी निर्मम हत्या की भर्त्सना की तथा दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. बैठक में जिले के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी. कहा गया कि जिला प्रशासन द्वारा लगातार शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है, लेकिन मामलों की गहराई से जांच नहीं की जा रही है. निर्णय लिया गया कि संघ का शिष्ट मंडल जिलाधिकारी को संबंधित समस्याओं से जुड़ा ज्ञापन सौंपेगा. यदि समय के अंदर समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो संगठन को आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा. बैठक में बिहार राज्य कार्यकारिणी सदस्य जटाधर झा, प्रधान सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह, पंकज कुमार सिंह, मीरा झा, अब्दुल गफ्फार, अमर कुमार यादव, सत्यकाम, जय प्रकाश विश्वास, मो सज्जाद आलम, मो अबुजर, अलि रेजा अख्तर, प्रकाश विश्वास, रूस्तम अलि, एहसान, मदन लाल यादव, अब्दुर्रहीम, प्रदीप कुमार दास, फिरोज आलम, मुजाहिद आलम, शोएब आलम, मुजतबा हसन, गुलाम अरबी, नियाजउद्दीन, दिनेश मंडल, धीरेंद्र कुमार सिंह, आशिष कुमार, भुवनेश्वर, फुलेश्वर मंडल, राम विनय यादव, विद्यानंद पासवान आदि ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें