13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हल्दिया गांव रहा गुलजार

फोटो: संख्या 13 से 21 तक ग्रामीणों का प्रतिनिधि, फारबिसगंज प्रखंड का हल्दिया गांव रविवार को गुलजार रहा. गांव के वयस्क, महिला ही नहीं वृद्ध व बच्चों भी काफी खुश थे. वीरान रहने वाली सड़कों पर लाल बत्तियों वाले वाहनों का जमघट लगा था. मौके पर आयोजित समारोह के दौरान बोकरा निवासी पंसस मो अशरफ […]

फोटो: संख्या 13 से 21 तक ग्रामीणों का प्रतिनिधि, फारबिसगंज प्रखंड का हल्दिया गांव रविवार को गुलजार रहा. गांव के वयस्क, महिला ही नहीं वृद्ध व बच्चों भी काफी खुश थे. वीरान रहने वाली सड़कों पर लाल बत्तियों वाले वाहनों का जमघट लगा था. मौके पर आयोजित समारोह के दौरान बोकरा निवासी पंसस मो अशरफ ने कहा कि हल्दिया गांव को आदर्श गांव का दर्जा देने व बोकरा के एक से छह वार्ड को इसमें शामिल करने से ग्रामीणों में खुशी है. मो मंसूर आलम का कहना है कि आदर्श ग्राम में शामिल तो किया गया, उन्हें आशा है कि हल्दिया हॉल्ट का जल्द जीर्णोद्धार होगा तथा यहां रेलवे समपार बनेगा. पंकज यादव का कहना था कि यह सांसद का प्रयास सराहनीय है. पिंटू यादव ने कहा कि औरही पूरब पंचायत का अब सर्वांगीण विकास होगा, इससे पंचायतवासी प्रसन्न हैं. सुलतान राम का कहना था कि आदर्श ग्राम होने से औराही पूरब के ग्रामीणों को जन कल्याणकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मिलेगा, यह खुशी की बात है. औराही पूरब निवासी फुलेश्वरी देवी, राधा देवी ने बताया कि वेवृद्धा पेंशन के लिए जनप्रतिनिधि सहित प्रखंड का चक्कर काट रही थीं. शिविर में इसका लाभ मिलेगा, इस आशा से वे यहां आयी हंै.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें