अररिया : डीपीओ स्थापना ने शिक्षक नियोजन 2008 में फर्जी अंक पत्र का सहारा लेकर नियोजित होने वाले शिक्षक अफरोज आलम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. डीपीओ स्थापना ने बीइओ जोकीहाट को लिखे पत्र में कहा है कि अफरोज आलम के विरुद्ध पूर्व में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई.
इसको लेकर मो अरशद जमील ने डीएम को शिकायत की थी. पत्र में कहा गया है कि अफरोज आलम पर फर्जी अंक पत्र के आधार पर नियोजन प्राप्त करने का आरोप प्रमाणित हो चुका है. उनके इंटर के अंक पत्र में उनका प्राप्तांक 434/900 दिखाया गया, जबकि उनका वास्तविक प्राप्तांक 372/900 है. बीइओ जोकीहाट को अविलंब उक्त शिक्षक के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करा जिला शिक्षा कार्यालय को सूचित करने का निर्देश दिया गया है.