विधायक ने किया फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटनफोटो:28-फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन करते विधायक प्रतिनिधि, जोकीहाटजोकीहाट हाई स्कूल के मैदान में मंगलवार को विशाल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ स्थानीय विधायक सरफराज आलम ने किया. टूर्नामेंट में कुल आठ टीम भाग ले रही है. मंगलवार को पहला मैच बाली पोतीमा कोलकाता बनाम यूनाइटेड फुटबॉल क्लब जलकोड़ा खगडि़या के बीच खेला गया. मैच शुरू होते ही खगडि़या के नौ नंबर के खिलाड़ी मो आफताब ने गोल दाग कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी. मध्यांतर तक खगडि़या की टीम एक गोल से आगे थी. मध्यांतर के बाद कोलकाता की टीम ने अंतिम समय में लगातार दो गोल दाग कर मैच दो-एक से जीत लिया. कोलकाता टीम की ओर से जर्सी नंबर-20 श्याम लाल ने पहला गोल दागा. इसके ठीक पांच मिनट बाद जर्सी नंबर-10 में मिश्र के खिलाड़ी इद्रीस ने दूसरा गोल दाग कर मैच दो-एक से जीत लिया. संघर्षपूर्ण खेल को लेकर बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ी की प्रशंसा की. वहीं गोल दागने वाले खिलाडि़यों को सम्मानित करते हुए विधायक ने कहा कि खेल में किसी की हार-जीत नहीं होती है. यह तो भाई चारगी का पैगाम देता है. खेल अनुशासन का मिसाल है. टूर्नामेंट का आयोजन युवा क्लब सिसौना जोकीहाट द्वारा किया जा रहा है. टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष नौशाद आलम, कोषाध्यक्ष सउद आलम, सचिव अलीम उद्दीन, उपाध्यक्ष हाफिज एकराम, मो मंजर आलम, जफर आलम, वदूद आलम, अब्दुल करीम, आफताब आलम, बेचन टाइगर, चंदेश्वर यादव, बिट्टू आदि लगे हैं. मैच में उद्घोषक की भूमिका रिंकू झा, निजामुद्दीन तथा निर्णायक की भूमिका मो ताहिर, चांद आजमी, उसमान ने निभायी.
BREAKING NEWS
कोलकाता ने खगडि़या को हराया
विधायक ने किया फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटनफोटो:28-फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन करते विधायक प्रतिनिधि, जोकीहाटजोकीहाट हाई स्कूल के मैदान में मंगलवार को विशाल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ स्थानीय विधायक सरफराज आलम ने किया. टूर्नामेंट में कुल आठ टीम भाग ले रही है. मंगलवार को पहला मैच बाली पोतीमा कोलकाता बनाम यूनाइटेड फुटबॉल क्लब जलकोड़ा खगडि़या के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement