प्रतिनिधि, अररिया जिले में चलाये जा रहे पेंशन वितरण शिविर में अब तक लगभग 88 हजार लाभुकों के बीच लगभग साढ़े दस करोड़ रुपये वितरित किये जा चुके हैं. उक्त जानकारी जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अभय कुमार ने प्रेस बयान जारी कर दी है. पेंशन शिविर का आयोजन सभी प्रखंडों में 16 नवंबर से चलाया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक शिविर 30 नवंबर तक चलेगा. 24 नवंबर तक चलाये गये शिविर में 88,400 लाभुकों के बीच कुल 10 करोड़ 61 लाख 21,200 रुपये वितरित किया गया है. शिविर में नये नियम के अनुसार किसी भी योजना के 80 वर्ष से कम आयु के लाभुक को चार सौ रुपये व 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लाभुकों को 500 रुपये की दर से पेंशन राशि दी जा रही है. जानकारी के अनुसार छूटे हुए लाभुकों को मंगलवार से पेंशन राशि का वितरण किया जा रहा है. प्रखंडवार आयोजित शिविर में वितरित की गयी राशि का ब्योरा इस प्रकार है-प्रखंडवितरित की गयी राशिअररिया1,40,25,700 जोकीहाट2,29,25,000 पलासी1,05,00,000 सिकटी42,14,400 कुर्साकांटा97,46,900 रानीगंज94,95,500 भरगामा95,92,600नरपतगंज76,97,000 फारबिसगंज1,76,24,100
BREAKING NEWS
अब तक 88 हजार लाभुकों को मिला पेंशन
प्रतिनिधि, अररिया जिले में चलाये जा रहे पेंशन वितरण शिविर में अब तक लगभग 88 हजार लाभुकों के बीच लगभग साढ़े दस करोड़ रुपये वितरित किये जा चुके हैं. उक्त जानकारी जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अभय कुमार ने प्रेस बयान जारी कर दी है. पेंशन शिविर का आयोजन सभी प्रखंडों में 16 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement