लगातार हो रहे सड़क हादसे से थे नाराज फोटो:34- प्रदर्शन करते ग्रामीण प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज-नरपतगंज एनएच 57 के चकरदाहा ओवर ब्रिज के पास लगातार हो रहे सड़क हादसों से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को ओवर ब्रिज को घंटों जाम कर प्रदर्शन किया. सड़क जाम कर प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों ने बताया कि चकरदाहा ओवर ब्रिज से पहले कजरा धार पुल क्षतिग्रस्त है, जिसे नहीं बनाया जा रहा है और चकरदाहा सर्विस सड़क क्लियर नहीं है. यही कारण है कि दोनों ओर से आने जाने वाले छोटे बड़े सभी वाहन एक मार्ग से चलते हैं. और प्रतिदिन सड़क हादसा होता है. इससे ग्रामीण परेशान हैं. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व हमसफर बस बीआर 38 ई 9021 व ट्रक संख्या बीआर 06 जी 9882 की आमने सामने की टक्कर हुई थी. घटना के बाद से क्षतिग्रस्त बस व ट्रक सड़क पर ही हैं. इससे भी परेशानी बढ़ी है. शनिवार को भी नरपतगंज से फारबिसगंज की ओर जा रहे लोड ट्रक बीआर 11 एल 4620 दुर्घटना का शिकार हो गया. प्रशासन इस ओर समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहा है. सड़क जाम कर प्रदर्शन करने वालों में पलासी सरपंच रामानंद सिंह, आलम खान, चंदन चौधरी, पिंकु कुमार, राजेश चौधरी, अनिल गोस्वामी, कुलदीप चौधरी, पृथ्वी यादव, संजय कामत, शिवजी सिंह, महेंद्र कामत, श्रवण दास, दयानंद यादव, उद्यानंद यादव, प्रभु यादव आदि शामिल थे. इधर जाम की सूचना पर पहुंचे बीडीओ आशुतोष कुमार, सीओ श्यामानंद ठाकुर, थाना के अनि श्यामानंद यादव, उपेंद्र सिंह, समाजसेवी मनोज यादव आदि मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराया. इसके बाद यातायात सुचारु हो पाया.
ग्रामीणों ने किया एनएच 57 जाम
लगातार हो रहे सड़क हादसे से थे नाराज फोटो:34- प्रदर्शन करते ग्रामीण प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज-नरपतगंज एनएच 57 के चकरदाहा ओवर ब्रिज के पास लगातार हो रहे सड़क हादसों से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को ओवर ब्रिज को घंटों जाम कर प्रदर्शन किया. सड़क जाम कर प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों ने बताया कि चकरदाहा ओवर ब्रिज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement