चक्की: समाज के हर वर्ग के लोगों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी ‘ प्रधानमंत्री जन-धन योजना’ के प्रति लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, लेकिन बैंक कर्मियों द्वारा खाता खोलने में कई तरह की परेशानियां उत्पन्न की जा रही हैं.
इससे लोग योजना के लाभ से वंचित हो रहे हैं.
नेहा कुमारी, सरिता कुमारी, वंदना कुमारी, श्रुति कुमारी, प्रियंका कुमारी आदि बालिकाओं ने बताया कि खाता खोलने में बैंककर्मियों द्वारा काफी आना-कानी की जा रही है. बैंककर्मी ओपनिंग फॉर्म तथा अन्य कागजात नहीं होने का हवाला देकर लोगों को परेशान कर रहे हैं. इस संबंध में बड़का सिहनपुरा के बैंक मैनेजर सुरेंद्र कुमार दूबे ने बताया कि बैंक में खाता खोलने वाले फॉर्म और स्टाफ की फिलहाल कमी है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है.