Advertisement
शाम में ठंड दोपहर में गर्म मंद पड़ा है ऊनी कपड़ों का बाजार
अररिया : नवंबर माह के शुरू से ही जिले में ठंड का एहसास शुरू हो गया है. ठंड बढ़ने के साथ-साथ बाजारों में गर्म कपड़ों की मांग भी बढ़ते जा रही है. शहर के मुख्य कपड़ा दुकानों के साथ-साथ मुख्य चौक-चौराहे व प्रमुख सड़कों के किनारे कई गर्म कपड़ों की कई अस्थायी दुकानें खुल चुकी […]
अररिया : नवंबर माह के शुरू से ही जिले में ठंड का एहसास शुरू हो गया है. ठंड बढ़ने के साथ-साथ बाजारों में गर्म कपड़ों की मांग भी बढ़ते जा रही है. शहर के मुख्य कपड़ा दुकानों के साथ-साथ मुख्य चौक-चौराहे व प्रमुख सड़कों के किनारे कई गर्म कपड़ों की कई अस्थायी दुकानें खुल चुकी है. काली मंदिर चौक, एडीबी चौक व चांदनी चौक से बस स्टैंड जाने वाली सड़क पर इस तरह के कई दुकानों का अस्तित्व देखा जा सकता है.
व्यवसायियों की मानें तो गर्म कपड़ों का बाजार फिलहाल अपेक्षा के अनुरूप नहीं है. दिसंबर का महीना शुरू हो चुका है. लेकिन वातावरण में अब भी गर्म है. सुबह और शाम थोड़ी बहुत ठंड का एहसास लोगों को हो रहा है. लिहाजा लोग गर्म कपड़ों की खरीदारी को लोग फिलहाल टाल रहे हैं.
अगर यही हाल रहा उन्हें व्यापारिक घाटा का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन जिले में धीरे-धीरे ठंड के बढ़ते असर को देखते हुए इसके आसार कम नजर आते हैं. जिले में ठंड धीरे-धीरे असर कर रहा है. उम्मीद की जा रही है कि 15 दिसंबर तक ठंड पूरी तरह अपने सबाब पर होगा. लिहाजा हर साल की तरह जिले में गर्म कपड़ों के अच्छे कारोबार की उम्मीद फिलहाल बरकरार है.
कीमत में 10 से 20 प्रतिशत तक की वृद्धि
बीते साल की तुलना में गर्म कपड़ों के दामों में तेजी का रूख देखा जा रहा है. सामान्यत: ठंड के कपड़ों की कीमत में 10 से 20 प्रतिशत बढ़ोतरी की बातें सामने आ रही है. मांग के अनुरूप ऊनी कपड़ों का पर्याप्त स्टॉक मार्केट में उपलब्ध है. लेकिन इसकी मांग में वृद्धि का इंतजार किया जा रहा है. बदलते समय के हिसाब से युवाओं के बीच स्वेटर की मांग में कमी देखी जा रही है.
1000 से 5000 हजार तक के स्वेटर व जैकेट बाजार में उपलब्ध : इसके बदले जैकेट की मांग बाजारों में ज्यादा है. बाजारों में जींस के जैकेट तीन सौ से हजार रुपये, लेदर जैकेट 1000 हजार से 3000 हजार रुपये, महिला व युवतियों के विभिन्न रंग व डिजायन में स्वेटर 700 से 1500 रुपये की कीमत में उपलब्ध है. इसके अलावा ग्राहकों का एक वर्ग ऊनी कपड़ों ब्रांडेड आइटम की खरीदारी पर जोर दे रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement