17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिप्टी कलक्टर बताने वाला शिक्षक गिरफ्तार

अररिया : कुछ माह पहले ही जिला आपदा पदाधिकारी ने जिसे फर्जी डिप्टी कलक्टर बताने, फर्जीवाड़ा करने के आरोप में पुलिस के हवाले किया था. नगर थाना में कांड अंकित हुआ था. सोमवार को वह एक बार फिर पकड़ा गया. नगर थाना अध्यक्ष किंग कुंदन ने बताया कि शिवपुरी निवासी सुरेश यादव ने ठगी करने […]

अररिया : कुछ माह पहले ही जिला आपदा पदाधिकारी ने जिसे फर्जी डिप्टी कलक्टर बताने, फर्जीवाड़ा करने के आरोप में पुलिस के हवाले किया था. नगर थाना में कांड अंकित हुआ था. सोमवार को वह एक बार फिर पकड़ा गया.

नगर थाना अध्यक्ष किंग कुंदन ने बताया कि शिवपुरी निवासी सुरेश यादव ने ठगी करने को लेकर कांड संख्या 805/19 दर्ज कराया था. जिसमें सुनील पासवान को नामजद किया गया था. सोमवार को शिवपुरी में ही किसी व्यक्ति को अपना शिकार बनाने पहुंचा था. इस बीच सूचना मिल गयी. त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया है. बताना लाजमी होगा कि पेशे से शिक्षक सुनील पासवान सिकटी प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय पड़रिया में शिक्षक के पद पर कार्यरत था.
इससे पहले आपदा प्रबंधन पदाधिकारी का सीनियर बन कर ठगी करने के आरोप में भी जेल की हवा खा चुका है. जेल से निकलने के बाद पुन: फर्जी धंधा शुरू कर रहा था. वह मूलरूप से सिकटी प्रखंड के मजरख का निवासी बताया जाता है. कुछ माह पहले तक वरीय उप समाहर्ता का रुतबा जिला मुख्यालय में चलाता था.
उसने अररिया सीओ अशोक कुमार सिंह को अंचल कार्यालय में बैठकर बातचीत में बताया था कि जिले के सबसे सीनियर डिप्टी कलक्टर हैं. सीओ ने तहकीकात के लिये जिला आपदा पदाधिकारी शंभु कुमार से बात की. तब सुनील पासवान की पोल खुल गयी. कांड दर्ज कराया गया. फिर सुनील न्यायिक हिरासत में जा पहुंचा था. कुछ दिनों पहले ही वह जमानत पर निकला है. शिक्षा विभाग ने उसे निलंबित कर रखा है. इसी बीच सोमवार को एक बार फिर ठगी के आरोप में दर्ज मामले में पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें